भारतीय टीम का ऐलान
New Delhi: 22 मई से शुरू हो रहे एफआईएच हॉकी प्रो लीग के यूरोप चरण के लिए भारत की 24 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. हरमनप्रीत सिंह इस टीम की अगुआई करेंगे. वहीं मिडफील्डर हार्दिक सिंह को उप कप्तान बनाया गया है. भारत यूरोप चरण में कुल आठ मैच खेलेगा. टीम दो चरण के टूर्नामेंट में अर्जेन्टीना, बेल्जियम, जर्मनी और ग्रेट ब्रिटेन से दो-दो मैच खेलेगी.
पहला चरण 22 से 30 मई तक बेल्जियम के एंटवर्प में होगा, जबकि दूसरा चरण लंदन में एक से 12 जून तक खेला जाएगा. यह 26 जुलाई से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की तैयारी के लिए काफी महत्वपूर्ण प्रतियोगिता होगी और मुख्य कोच क्रेग फुल्टोन को टीम को खेलों के महाकुंभ के लिए तैयार करने का मौका देगी.
Squad Announcement Alert! 📢
Get ready to witness the firepower of the Indian Men’s Hockey Team as they take on the challenges of the FIH Pro League 2023-24 Belgium and England Legs! 🏑
Mark your calendars for their electrifying matches from May 22nd to May 26th in Belgium and… pic.twitter.com/nhsq7RuCIw
— Hockey India (@TheHockeyIndia) May 9, 2024
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की सरजमीं पर पांच टेस्ट की श्रृंखला में 0-5 की हार के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेगी. भारत प्रो लीग तालिका में अभी आठ मैच में 15 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है. नीदरलैंड 12 मैच में 26 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया के आठ मैच में 20 अंक हैं.
फुल्टोन ने हॉकी इंडिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हम शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और एक-दूसरे के खेल को लेकर समझ विकसित की है.’ ’उन्होंने कहा, ‘‘पेरिस ओलंपिक से पहले हमें शीर्ष स्तर की टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा जिससे हमें अपने खेल को मजबूत और बेहतर करने में मदद मिलेगी.’’
भारतीय टीम इस प्रकार है
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.