Bharat Express

दिल्ली के अस्पतालों के बाद IGI एयरपोर्ट को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी, एक ही आईडी से आए ईमेल

New Delhi News: दिल्ली के स्कूलों में कुछ दिनों पहले बम की धमकियां मिली थी. इसके कुछ ही दिनों बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.

delhi-fake-pilot-caught-at-igi-airport

delhi-fake-pilot-caught-at-igi-airport

New Delhi News: दिल्ली के स्कूलों में कुछ दिनों पहले बम की धमकियां मिली थी. इसके कुछ ही दिनों बाद अब दो अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. संजय गांधी अस्पताल और बुराड़ी अस्पताल को ई मेल जरिए ये धमकी दी गई है. वहीं आईजीआई एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है. सूत्रों के मुताबिक धमकी की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और दोनों अस्पतालों में तलाशी जारी है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बम की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें बम स्क्वाड और दमकल विभाग की टीमें अस्पताल पहुंची और तलाशी शुरु कर दी. हालांकि, पुलिस की जांच में अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है.

आईजीआई एयरपोर्ट को भी मिली धमकी भरा ईमेल

गौरतलब है कि पिछले सप्ताह दिल्ली और गुजरात के अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, पुलिस के जांच में ये अफवाह निकली थी. दिल्ली के 131 स्कूलों, गुरुग्राम के 5, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के 3 स्कूलों को दो मई को ये ईमेल भेजे गए थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि, अभी तक के पुलिस जांच में एयरपोर्ट पर कुछ भी नहीं मिला है.

ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में किसे हराने के लिए NOTA दबाने की अपील कर रहे कांग्रेसी नेता? पढ़ें क्या है पूरा मामला

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read