Bharat Express

MP News: आर्मी ट्रक का फटा टायर, अनियंत्रित होकर भिड़ा यात्री बस से; दो जवान व तीन अन्य लोगों की मौत, कई घायल

Rajgarh Road Accident: हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ है.

Rajgarh road accident army truck tire burst

फोटो-सोशल मीडिया

Rajgarh Road Accident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई घायल हो गए हैं. मीडिया सूत्रों के मुताबिक यहां पर सेना के ट्रक का टायर फटने के बाद वह अनियंत्रित हो गया और यात्री बस से जाकर टकरा गया. इस हादसे में जवानों के साथ ही पांच लोगों की मौत हो गई है तो वहीं कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

सोमवार को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में ये दर्दनाक हादसा जिले के पीलूखेड़ी में एनएच 46 पर ओसवाल फैक्ट्री के सामने हुआ. मीडिया सूत्रों के मुताबिक आर्मी का ट्रक सड़क पर जा रहा था. इसी दौरान तेज आवाज के साथ ट्रक का टायर फट गया और भोपाल जा रही यात्रियों से भरी बस से टकरा गया. इसके बाद मौके पर कोहराम मच गया. घायल लोग चीख-पुकार करने लगे. हादसे की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिससे साफ होता है कि टक्कर काफी तेज थी. बस और ट्रक के परखच्चे उड़ गए. पुलिस के मुताबिक हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों की मौत हो गई है तो वहीं ट्रक में सवार 2 आर्मी जवानों की भी मौत हो गई है. घटना होते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी. फिलहाल घायलों को बस से निकालकर अस्पताल भेजा गया है.

ये भी पढ़ें-“बच्ची जगी तो उसे भी मार दिया…” सीतापुर हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बड़े भाई ने की थी मां सहित परिवार के 6 लोगों की हत्या, ये वजह आई सामने

बिहार के शख्स की भी हुई मौत

पुलिस ने बताया कि घटना में ओसवाल फैक्ट्री में काम करने वाले एक कर्मचारी की भी मौत हो गई. वह बिहार का रहने वाला था. घटना की सूचना उसके परिवार को दे दी गई है. हादसे के बाद मौके पर आर्मी के कई अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस मौजूद है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read