Bharat Express

Panchayat 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, क्या फुलेरा गांव को मिलेगा नया सचिव, ‘बनराकस’ ने कर दिया खेल

Panchayat 3 trailer: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि प्राइम वीडियो ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर बेहद ही मजेदार और जबर्दस्त है.

panchayat 3 release date

panchayat 3 release date

Panchayat 3 trailer: आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि प्राइम वीडियो ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर बेहद ही मजेदार और जबर्दस्त है. सीरीज का ये सीजन भी पिछले दो सीजन की तरह कॉमेडी से भरपूर है. फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी, प्रधानपति बृजभूषण दुबे, सचिव अभिषेक, रिंकी, विकास, बिनोद और बनराकस एक बार फिर आपका मनोरंजन करेंगे. पंचायत 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में होगा, इसे प्राइम वीडियो के कस्टमर 240 से अधिक देशों में देख सकते हैं.

‘पंचायत’ के तीसरे सीजन आज बुधवार को मेकर्स ने ट्रेलर जारी किया है. ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर इतना मजेदार है इसी देखकर आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि पूरी सीरीज़ कितनी ज्यादा मजेदार होने वाली है. ट्रेलर में फुलेरा गांव की पंचायत में नया मोड़ देखने को मिला है. बनराकस और सचिव जी में जंग देखने को मिली है, जिससे फुलेरा गांव में तहलका मचेगा. अगर आप ने पंचायत की पहली और दूसरा सीजन नहीं देखा है तो जरूर देखें क्योंकि पिछले दो सीजन देखने के बाद ही पंचायत 3 का ट्रेलर आपको समझ आएगा.

ये भी पढ़ें: जानें आज कितने साल की हुईं माधुरी दीक्षित, ‘एक दो तीन’ से लेकर ‘चोली के पीछे’ तक उनके ये गाने आज भी मचा रहे धमाल

देखें जबरदस्त ट्रेलर

नए सचिव जी फुलेरा गांव में आ चुके हैं, जिसके बाद पूरा माहौल बदल जाता है. पुराने सचिव जी यानी अभिषेक कुमार इस्तीफा दे चुके हैं और उनके ट्रांसफर की तैयारियां चल रही हैं, लेकिन गांव की प्रधान मंजू देवी यानी नीना गुप्ता, सचिव जी का ट्रांसफर रुकवा देती हैं. इस सबके बीच जहां सचिव जी पढ़ाई-लिखाई में जुटे हैं, ताकि आगे कुछ कर सकें, दूसरी और उनकी प्रधान की बेटी रिंकी के साथ प्रेम कहानी भी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है.

‘Panchayat 3’ इस दिन रिलीज

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर देख फैंस के जबरदस्त कमेंट आ रहे हैं. ट्रेलर में कुछ डायलॉग्स की भी झलक है, जिनकी तारीफ हो रही है. एक डायलॉग है- देख रहा है बिनोद, प्रधान जी गुस्सा दिखा रहे हैं. इसे डायलॉग पर तो फैंस हंसी से लोट-पोट हो गए गए. ‘पंचायत 3’ 28 मई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. इसमें जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सान्विका, चंदन रॉय और फैजल मलिक जैसे कलाकार हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read