भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करते AAP कार्यकर्ता
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कल प्रेस कांफ्रेंस कर चेतावनी दी थी कि वह आज यानी रविवार की दोपहर 12 बजे भाजपा हेडक्वार्टर जाएंगे. माना जा रहा है कि वह यहां पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. उनके साथ आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी बड़े नेता, सांसद और विधायक भी रहेंगे. इसके बाद आज सुबह से ही हेडक्वार्टर के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. बाहर फोर्स तैनात है और धारा 144 लागू कर दी गई है. तो वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पार्टी कार्यालय पहुंचे हैं और अपने पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ आज भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन करने की पूरी तैयारी कर ली है.
#WATCH दिल्ली: पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। pic.twitter.com/KsOUneS1Id
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
वहीं विरोध प्रदर्शन को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, “हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ प्लानिंग हुई है. इसके मद्देनजर हमने सभी व्यवस्था कर ली है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कानून-व्यवस्था बनी रहे. फोर्स की तैनाती कर दी गई है और बैरिकेडिंग भी की गई है.” इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने कहा है कि AAP ने प्रदर्शन के लिए कोई परमिशन नहीं मांगी है, इसलिए उन्हें मार्च करने नहीं दिया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है और धारा 144 भी लगा दी गई है. इसी बीच पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय की ओर मार्च करने की कोशिश कर रहे AAP कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने ट्रैफिक किया बंद
बता दें कि प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुबह ही ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी. भाजपा कार्यालय के सामने से गुजरने वाली DDU रोड पर सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच ट्रैफिक बंद कर दिया गया है.
#WATCH दिल्ली: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा आज पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर डीसीपी सेंट्रल एम हर्ष वर्धन ने कहा, "हमें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि कुछ प्लानिंग हुई है…इसके मद्देनजर हमने सभी व्यवस्था कर ली है… pic.twitter.com/br1NP9ksjF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 19, 2024
केजरीवाल ने दी थी ये चेतावनी
शनिवार को वीडियो जारी कर अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि ‘मैं सोच रहा था कि ये लोग हम सबको जेल में क्यों डालेंगे. हमारा कसूर क्या है. हमारा कसूर ये है कि हमने गरीब बच्चों की शिक्षा का अच्छा प्रबंध किया है. सरकारी स्कूल शानदार बनाए हैं. ये नहीं बना सके. इसलिए ये लोग दिल्ली के सरकारी स्कूल रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि दिल्ली के अंदर मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पताल बनाए, लोगों के लिए फ्री दवाई का इंतजाम किया, अच्छे इलाज का इंतजाम किया, ये नहीं कर पा रहे. इसलिए ये मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली के अस्पतालों को रोकना चाहते हैं.’ बता दें कि अरविंद केजरीवाल का ये बयान स्वाति मालीवाल केस में उनके पीए विभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद आया था.
अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, ‘हमारा कसूर ये है कि पहले दिल्ली में 10-10 घंटे बिजली का पावर कट लगता था, हमने 24 घंटे बिजली दी. ये उस बिजली को रोकना चाहते हैं. हमारा कसूर ये है कि हमने दिल्लीवालों की बिजली फ्री कर दी. ये दिल्लीवालों की फ्री बिजली रोकना चाहते हैं, क्योंकि ये इनके बस की बात नहीं है.’ इसके अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं कि आप ये जेल-जेल का खेल खेल रहे हो, कभी एक को जेल में डालते हो, कभी मनीष सिसोदिया को जेल में डालते हो, कभी अरविंद केजरीवाल को जेल में डालते हो, कभी संजय सिंह को. कल (रविवार) मैं 12 बजे अपने सभी बड़े नेताओं सांसदों, विधायकों के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं. जिस-जिस को आप जेल में डालना चाहते हो, डाल दो. एक साथ जेल में डाल दीजिए.
केजरीवाल ने आगे कहा कि ‘आपको लगता है कि आप आम आदमी के नेताओं को जेल में डालकर आप हमारी पार्टी को क्रश कर देंगे, ऐसे आम आदमी पार्टी क्रश नहीं होने वाली. आम आदमी पार्टी एक विचार है, जो पूरे देश के अंदर लोगों के दिल में है. आप जितना आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल में डालेंगे, उससे 100 गुना नेता ये देश पैदा करेगा. कल 12 बजे मैं अपने सभी नेताओं के साथ बीजेपी हेडक्वार्टर आ रहा हूं, जिसको आपको जेल में डालना है, डाल दीजिए.’
-भारत एक्सप्रेस