अंबाती रायडू (फोटो- एक्स)
IPL 2024: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंबाती रायडू का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर में प्रबल दावेदार होगी. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई में छह मैचों की जीत का सिलसिला जारी है, जिसने उन्हें लीग में प्लेऑफ में जगह दिलाई.
आरसीबी खेलेगी क्वालीफायर-2
आरसीबी ने शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 27 रन की जीत के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को प्लेऑफ की दौड़ से बाहर कर दिया. एलिमिनेटर मुकाबले पर अपने विचार साझा करते हुए, रायडू ने राजस्थान की तुलना में बेंगलुरु का समर्थन किया.
KKR और SRH के बीच होगा हाई थ्रिलर मुकाबला
रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स क्रिकेट लाइव पर कहा, “मुझे लगता है कि आरसीबी मेरे लिए पसंदीदा है, जिस तरह से वे खेल रहे हैं और जब उन्होंने सीएसके के खिलाफ एक क्लिनिकल मैच खेला वह अद्भुत था. इसलिए मुझे लगता है कि आरसीबी ही है जो क्वालीफायर 2 में जाएगी.” इसके अलावा, रायुडू को लगता है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार को अहमदाबाद में क्वालीफायर 1 एक ‘हाई थ्रिलर’ मुकाबला होगा.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में भारत, ऑस्ट्रेलिया समेत इन 4 टीमों पर रहेगी नजरें
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.