गृहमंत्री अमित शाह ने दीपा करमाकर को दी बधाई (फोटो- सोशल मीडिया)
Home Minister Amit Shah congratulates Gymnast Dipa Karmakar : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला गोल्ड मेडल जीतने वाली शीर्ष जिमनास्ट दीपा करमाकर को बधाई दी है. गृहमंत्री ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, “हमारे शीर्ष जिमनास्टों में से एक को बधाई, दीपा करमाकर, जिन्होंने आज एशियाई सीनियर चैंपियनशिप में भारत की ओर से पहला स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया. तिरंगे का गौरव बढ़ाने के अलावा, दीपा ने हमारे एथलीटों के लिए एक प्रेरणादायक मार्ग प्रशस्त किया है. मेरी शुभकामनाएं हैं कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करते हुए चमकती रहें.
Kudos to one of our top gymnasts, @DipaKarmakar, who made history today by clinching the first ever gold medal from India in the Asian Senior Championships. Apart from enhancing the pride of the Tricolour, Dipa has paved an inspiring path for our athletes to follow.
My best…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 26, 2024
दीपा करमाकर ने रचा इतिहास
ताशकंद में रविवार को शीर्ष जिमनास्ट दीपा करमाकर ने एशियाई महिला कलात्मक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता. यह उपलब्धि हासिल करने वाली दीपा पहली भारतीय बन गईं. व्यक्तिगत वॉल्ट के फाइनल में करमाकर 13.566 के औसत स्कोर के साथ आठ जिमनास्टों के बीच शीर्ष पर रहीं. अपने दोनों प्रयासों में, दीपा को 13.566 के समान स्कोर प्राप्त हुए. उत्तर कोरियाई किम सोन हयांग (13.466) और जो क्योंग ब्योल (12.966) ने क्रमशः रजत और कांस्य पदक जीते.
दीपा ने 2015 में जीता था कांस्य पदक
इससे पहले करमाकर ने 2015 में हिरोशिमा में इसी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था. 2016 में रियो ओलंपिक में वॉल्ट फाइनल में चौथे स्थान पर रहने के बाद वह देश में एक घरेलू नाम बन गईं. करमाकर ने 2014 में ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक भी जीता. प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक परीक्षण के बाद 21 महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद करमाकर पिछले साल एक्शन में लौटीं.
ये भी पढ़ें- दीपा करमाकर ने एशियाई चैंपियनशिप में रचा इतिहास, स्वर्ण पदक जीतने वाली बनी पहली भारतीय
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.