Bharat Express

“अगर नरेंद्र मोदी PM बने तो सिर मुंडवा लूंगा”, सोमनाथ भारती बोले- प्रधानमंत्री के डर से Exit Poll में उन्हें हारते हुए नहीं दिखा रहे

नई दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

Somanath Bharti

आप नेता सोमनाथ भारती.

AAP Leader Somnath Bharti: लोकसभा चुनाव के बाद अलग-अलग दिखाए गए एग्जिट पोल्स में एक बार फिर से एनडीए की प्रचंड जीत होती हुई दिखाई दे रही है. जिसको लेकर बीजेपी गदगद है. वहीं विपक्ष में अभी से निराशा दिखाई दे रही है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने बड़ा दावा किया है. सोमनाथ भारती ने कहा कि अगर नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते हैं तो वह अपना सिर मुंडवा लेंगे. इस बीच, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि इस बार इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलांयस (इंडिया) केंद्र में एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाएगा.

एग्जिट पोल में एनडीए की जीत

लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान संपन्न होने के बाद शनिवार को आए कई एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने और भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को प्रचंड बहुमत मिलने का अनुमान लगाया गया है. नई दिल्ली लोकसभा सीट से ‘आप’ उम्मीदवार भारती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर की गई पोस्ट में कहा कि चार जून को लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सारे एग्जिट पोल गलत साबित होंगे.

मोदी पीएम बने तो सिर मुंडवा लूंगा- भारती

भारती ने कहा, “अगर मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो मैं अपना सिर मुंडवा लूंगा. मेरी बात याद रखना . चार जून को सभी एग्जिट पोल गलत साबित होंगे और मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे.” उन्होंने कहा, “विपक्षी गठबंधन इंडिया को दिल्ली की सभी सात सीट पर जीत हासिल होगी. मोदी के डर के कारण एग्जिट पोल उन्हें हारते हुए नहीं दिखा रहे हैं. इसलिए हम सभी को 4 जून को आने वाले वास्तविक नतीजों का इंतजार करना होगा. लोगों ने भाजपा के खिलाफ भारी मतदान किया है.”

यह भी पढ़ें- ‘राजघाट, पार्टी दफ्तर और फिर तिहाड़’, केजरीवाल आज वापस जाएंगे जेल, चुनाव प्रचार के लिए कोर्ट ने दी थी अंतरिम जमानत

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर ‘इंडिया’ के नेताओं की बैठक के बाद केजरीवाल ने दावा किया कि लोगों से मिली प्रतिक्रिया के मुताबिक विपक्षी गठबंधन 295 से अधिक सीटों पर विजयी रहेगा. उन्होंने कहा, “इंडिया’ एक मजबूत और स्थिर सरकार बनाने की ओर अग्रसर है.” अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा को केवल 220 सीटें मिलेंगी जबकि राजग को 235 सीटें मिलेंगी.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read