Bharat Express

‘पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है’— दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी फतह करने वाली पहली कश्मीरी लड़की नाहिदा

नाहिदा के जज्बे से लड़के-लड़कियां सबक ले सकते हैं. वो पर्वतारोहण करने के साथ-साथ अपनी पैराक्लाइम्बिंग की कला से भी दुनिया का ध्यान कश्मीर की ओर ले जा रही हैं.

Jammu Kashmir Girl Nahida Manzoor

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली पहली कश्मीर की लड़की नाहिदा। 42 दिन में पहुंची थी शिखर पर।

Jammu Kashmir Girl Nahida Manzoor: पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। अपनी इस बात को सच साबित कर दिखाया है कश्मीरी युवती नाहिदा मंजूर ने। पहले दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ाई कर और अब कश्मीर के पंपोर जिले में स्थित बारसू में पैराक्लाइम्बिंग की शुरुआत कर।

नाहिदा ने अपनी उपलब्धि के बारे में बताते हुए कहा कि यहां तक पहुंचना आसान नहीं था। उसे हर कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ा, लेकिन वह अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित रही और तमाम बाधाओं के बावजूद वह बारसू की पहाड़ियों पर पैराक्लाइम्बिंग की शुरुआत कर सकी।

Paragliding

आप न जानते हों तो बता दें कि पैराक्लाइम्बिंग एक एडवेंचर एक्टिविटी है। कश्मीर समेत देश के अनेक स्थानों पर इसका आयोजन किया जाता है।

कश्मीरी जांबाज नाहिदा से बातचीत

नाहिदा ने बताया कि वह इसे बारसू में शुरू करना चाहती थी। इससे यहां पर्यटकों का आगमन होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। नाहिदा ने कहा कि इसे यहां शुरू करने के लिए उसेे हर कदम पर संघर्ष का सामना करना पड़ा। इसकी मंजूरी लेने के लिए उसे महीनों प्रशासनिक अधिकारियोें के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़े। आखिरकार उसे मंजूरी मिली।

Jammu Kashmir Girl Nahida Manzoor

यहां पर्यटकों के आने से लोगों को रोजागार मिलेगा

नाहिदा ने बताया कि बारसू थोड़ा रिमोट एरिया मेें है। यहां पर्यटकों का आगमन नहीं होता था। लेकिन अब पैराक्लाइम्बिंग की शुरुआत होने से यह इलाका भी पर्यटकों को आकर्षित कर सकेगा। पर्यटकों के आने से यहां जहां स्थानीय युवक-युवतियों को रोजागार मिलेगा, वहीं इलाके में आर्थिक गतिविधियों में भी तेजी आएगी। इससे इस क्षेत्र में भी विकास की किरण पहुंचेगी।

माता पिता को संदेश— बच्चों को राह चुनने दें

नाहिदा ने कश्मीर की लड़कियों के माता-पिता को संदेश दिया कि वे अपने बच्चों को उनकी इच्छा के अनुुुुसार आगे बढ़ने का मौका प्रदान करें, जिससे वे अपने सपनों को उड़ान दे सकें और अपने माता-पिता के साथ कश्मीर का नाम भी रोशन कर सकें।

Jammu Kashmir Girl Nahida Manzoor

2021 में नाहिदा ने एवरेस्ट की चढ़ाई की थी

सन 2021 में नाहिदा ने एवरेस्ट की चढ़ाई की थी। तब 42 दिनों की चढ़ाई के बाद नाहिदा ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी को फतह किया था। इसके पहले वह कश्मीर में स्थित 3966 मीटर ऊंची महादेव चोटी पर भी पहुंचकर अपनी प्रतिभा और अपने जज्बे की मिसाल पेश की थी।

— भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read