Bharat Express

Acharya Pramod Krishnam: बिलावल भुट्टो के बयान पर भड़के कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद, पाक विदेश मंत्री को बताया ‘बंदर’

Acharya Pramod: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने भुट्टो को बंदर बताते हुए कहा कि हमारे आपस में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को कोई कुछ आपत्तिजनक बोले.

Acharya Pramod Krishnam

कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (फोटो ट्विटर)

Acharya Pramod Krishnam: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद से देश में राजनीतिक पार्टियां भी एकजुट होती हुई नजर आ रही हैं. भुट्टो के बयान के बाद भारत में उनका काफी विरोध हो रहा है. वहीं इस मसले पर बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी भुट्टो के विरोध में आ गई है. अब कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिलावल भुट्टो को बंदर बताया है. आचार्य प्रमोद ने साफ किया कि देश में प्रधानमंत्री के सम्मान पर आंच बर्दाश्त नहीं की जा सकती है.

बता दें कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी. जिसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने भुट्टो को बंदर बताते हुए कहा कि हमारे आपस में वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री को कोई कुछ आपत्तिजनक बोले. इसके लिए बिलावल भुट्टो और पाकिस्तान को माफी मांगनी चाहिए. पाकिस्तान 130 करोड़ लोगों के गुस्से को बर्दाश्त करने की स्थिति में नहीं है.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कश्मीर के मुद्दे पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई थी. पाकिस्तान को नसीहत देते हुए एस. जयशंकर ने कहा था कि जिस देश ने ओसामा बिन लादेन जैसे आतंकवादी को पनाह दी हो और अपने पड़ोसी देश की संसद पर हमला किया हो, उसे उपदेश नहीं देना चाहिए. जिसके बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखला गया था.

पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो ने 9/11 के मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन को पनाह देने वाली टिप्पणी को लेकर पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा  था कि ‘मैं भारत को बताना चाहता हूं कि ओसामा बिन लादेन तो मर चुका है, लेकिन ‘गुजरात का कसाई’ अभी जिंदा है और भारत का प्रधानमंत्री है.’

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी भी बोला हमला

अभिषेक मनु सिंघवी ने बिलावल भुट्टो को नसीहत देते हुए कहा कि बेहतर ये होगा कि वो अपने देश का आत्मनिरीक्षण करें. उन्हें (बिलावल भुट्टो ) बेनजीर भुट्टो सहित हजारों पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के कारणों पर गौर करना चाहिए. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बिलावल भुट्टो को पाकिस्तान पर बढ़ते कर्ज, आर्थिक संकट और आतंकवाद पर ध्यान देने की भी नसीहत दी.

– भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read