Bharat Express

गुमशुदा बच्चों के मामले में शिकायत मिलते ही शुरू हो जांच, हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को दिया आदेश

कोर्ट ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) यह स्पष्ट रूप से बताती है कि गुमशुदा बच्चों के मामलों में तुरंत और तत्परता से कार्रवाई की जानी चाहिए.

Order

सांकेतिक तस्वीर

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि गुमशुदा बच्चों के मामले में शिकायत प्राप्त होते ही जांच शुरू हो जाए. पुलिस को 24 घंटे तक इंतजार नहीं करना चाहिए. न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह और अमित शर्मा की खंडपीठ मामले में सुनवाई कर रही है.

कोर्ट ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) यह स्पष्ट रूप से बताती है कि गुमशुदा बच्चों के मामलों में तुरंत और तत्परता से कार्रवाई की जानी चाहिए. इसलिए, इस बात की कोई संभावना नहीं है कि बच्चा 24 घंटे में घर लौट सकता है और इसलिए पुलिस इंतजार कर सकती है.

कोर्ट ने जोर देकर कहा कि पहले 24 घंटे की अवधि महत्वपूर्ण अवधि होती है, जब लापता व्यक्ति या बच्चे का पता लगाने के लिए उठाए गए कदम सकारात्मक परिणाम दे सकते हैं. अदालत ने कहा पुलिस आयुक्त मामले को देखें और सभी पुलिस स्टेशनों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दें कि 24 घंटे की प्रतीक्षा अवधि पूरी तरह से अनावश्यक है और वास्तव में जब भी कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो जांच/जांच तुरंत शुरू होनी चाहिए. उपरोक्त एसओपी और साथ ही ऊपर की गई टिप्पणियों के मद्देनजर, सभी पुलिस स्टेशन यह सुनिश्चित करेंगे कि लापता बच्चों के मामले में जांच/जांच शुरू करने के लिए 24 घंटे की प्रतीक्षा अवधि नहीं होगी.

कोर्ट ने यह निर्देश विनोद नामक व्यक्ति द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए, जिसमें उसने अपनी नाबालिग बेटी को पेश करने का अनुरोध किया था, जो 19 फरवरी, 2024 को लापता हो गई थी. विनोद ने बताया कि उसने तुरंत शिकायत दर्ज कराने के लिए नांगलोई पुलिस थाने का रुख किया, लेकिन पुलिस ने उसे 24 घंटे इंतजार करने को कहा. मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यायालय ने जांच मानव तस्करी निरोधक इकाई (अपराध शाखा) को सौंप दी और उन्हें एक सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का आदेश दिया.

ये भी पढ़ें- देश में बच्चों के बढ़ते आत्महत्या के मामलों पर CJI डी वाई चंद्रचूड़ ने जाहिर की चिंता, स्वास्थ्य मंत्रालय को दिया ये आदेश

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read