आग लगने के बाद समुद्र में डूबा INS Brahmaputra.
मुंबई में नौसेना डॉकयार्ड में रखरखाव के दौर से गुजर रहे भारतीय नौसेना के एक युद्धपोत आईएनएस ब्रह्मपुत्र (INS Brahmaputra) में बीते रविवार (21 जुलाई) आग लग गई. नौसेना ने कहा कि रविवार शाम को मल्टीरोल फ्रिगेट (Multirole Frigate – कई तरह के काम कर सकने वाला) आईएनएस ब्रह्मपुत्र में आग लग गई, जब वह मुंबई नौसेना डॉकयार्ड में मरम्मत के दौर से गुजर रहा था.
मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, आग लगने के बाद जहाज एक तरफ झुक गया था और इसे अब तक सीधा नहीं किया जा सका. मंगलवार को नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके त्रिपाठी आईएनएस ब्रह्मपुत्र युद्धपोत दुर्घटना का जायजा लेने के लिए मुंबई रवाना हुए. इस युद्धपोत के डूबने के बाद से लापता एक नाविक का अब तक पता नहीं चल पाया है.
भारतीय नौसेना की ओर से कहा गया है कि वह इस युद्धपोत में आग लगने की घटना की जांच करेगी और लापता नाविक की तलाश जारी है.
वरिष्ठ पत्रकार शिव अरुर ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘दुर्घटनाएं होती रहती हैं, लेकिन एक सक्रिय फ्रंटलाइन युद्धपोत INS ब्रह्मपुत्र का शांति के समय अपने होम बेस की सुरक्षा में डूबना चिंताजनक है. यह पिछले 11 वर्षों में मुंबई नौसेना डॉकयार्ड में किसी प्रमुख भारतीय नौसेना परिसंपत्ति का तीसरा नुकसान है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए.’
Accidents happen. But INS Brahmaputra — an active frontline warship — sinking in peacetime in the safety of its home base is ALARMING. And it’s the 3rd loss of a major Indian naval asset at Mumbai Naval Dockyard in the last 11 years. Heads must roll. pic.twitter.com/eoJaiekh5y
— Shiv Aroor (@ShivAroor) July 22, 2024
अप्रैल 2020 में नौसेना में शामिल
आईएनएस ब्रह्मपुत्र स्वदेशी रूप से निर्मित ‘ब्रह्मपुत्र’ श्रेणी का पहला गाइडेड मिसाइल फ्रिगेट है. इसे अप्रैल 2000 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. इस जहाज पर 40 अधिकारियों और 330 नाविकों का दल तैनात था.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना के उप-प्रमुख वाइस एडमिरल कृष्णा स्वामीनाथन ने मंगलवार को कहा कि INS ब्रह्मपुत्र पर हुए नुकसान का आकलन किया जाएगा. साथ ही लापता नाविक की तलाश जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि रविवार (21 जुलाई) को आग लगने के बाद लापता हुए नाविक को जहाज से बाहर निकलते देखा गया है और सभी की तलाश जारी है.
INS Brahmaputra
आईएनएस ब्रह्मपुत्र में मध्यम दूरी, नजदीकी दूरी और विमान भेदी तोपें, सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलें और टारपीडो लांचर लगे हैं. इस जहाज में समुद्री युद्ध के सभी पहलुओं को कवर करने वाले सेंसर की एक विस्तृत श्रृंखला है और यह सीकिंग और चेतक हेलीकॉप्टरों को संचालित करने में सक्षम है. आईएनएस ब्रह्मपुत्र की लंबाई 125 मीटर है, चौड़ाई 14.4 मीटर है और यह 27 नॉट से अधिक की गति से चलने में सक्षम था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.