मनु भाकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Paris Olympics 2024, Manu Bhaker: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने इतिहास रचते हुए पहला मेडल दिलाया है. उन्होंने ओलंपिक शूटिंग में भारत का 12 साल का पदक का सूखा समाप्त करते हुए महिला 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग में कांस्य पदक जीत लिया है. वह ओलंपिक में मेडल हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज बन गईं.यह पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पहला पदक भी है. मनु भाकर ने 27 जुलाई को इस इवेंट में फाइनल में क्वालीफाई किया था.
India bag #Bronze and an historic first! 🇮🇳
Manu Bhaker takes third place in shooting women’s 10m air pistol, and becomes the first Indian woman shooter to win an Olympic medal!@WeAreTeamIndia | @issf_official | #ShootingSport | #Paris2024 | #Samsung | #TogetherForTomorrow pic.twitter.com/c4yZar4GFV
— The Olympic Games (@Olympics) July 28, 2024
रविवार को उन्होंने फाइनल मैच में 221.7 अंक जुटाए. इस इवेंट का स्वर्ण और रजत पदक कोरिया के नाम रहा. कोरियाई खिलाड़ी ओह ये जिन ने 243.2 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. कोरिया की दूसरी खिलाड़ी किम येजी 241.3 अंकों के साथ रजत पदक अपने नाम करने में कामयाब रहीं. 19 साल की उम्र में मनु भाकर ने टोक्यो ओलंपिक में शिरकत की थी. हालांकि वहां वह खाली हाथ रही थीं.
इस ओलंपिक में भी भारत का निशानेबाजी में ओवरऑल प्रदर्शन भी खराब रहा था. लेकिन मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में शानदार वापसी करते हुए कांस्य पदक जीत लिया है. यह महिला शूटिंग में भारत का पहला मेडल है. मनु भाकर ब्यूनस आयर्स 2018 में यूथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय निशानेबाज भी हैं. वह इससे पहले कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों का खिताब भी जीत चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- Paris Olympics 2024: भारत ने हॉकी में अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.