मुनव्वर फारूकी
Munawar Faruqi Controversy: सलमान खान होस्टेड रियलिट शो बिग बॉस 17 के विनर रहे स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी एक बार फिर विवादों में घिर गए है. दरअसल, मुनव्वर ने मुंबई में एक स्टैंड-अप कॉमेडी परफॉर्मेंश के दौरान कोंकण में रहने वाले लोगों को लेकर मजाक-मजाक में कुछ ऐसी बातें कही थीं जिन्हें देखने के बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कुछ नेता और बीजेपी नेता नितेश राणे उनके खिलाफ भड़क उठे थे.
मुनव्वर फारूकी ने कॉमेडी करते हुए इस्तेमाल किए हुए एक अपशब्द की वजह से उन्हें लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा था. बीजेपी नेता नितेश राणे ने उन्हें चेतावनी भी दे डाली थी. अब इस कंट्रोवर्सी के बाद मुनव्वर ने सार्वजनिक तौर पर सभी से माफी मांगी है.
क्यों विवादों में फंसे मुनव्वर?
दरअसल, स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर ने कुछ हफ्ते एक शो किया था जिसमें उन्होंने महाराष्ट्र के कोंकणी समुदाय पर एक टिप्पणी की थी और अपशब्द का प्रयोग किया था. मुनव्वर ने कहा था कोंकणी लोग चू**** बनाते हैं. यानि कोंकणी लोग बेवकूफ बनाते हैं. कोंकणी समुदाय के लिए मुनव्वर ने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया उसपर विवाद हो गया. मुनव्वर पर कोंकणी समुदाय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
मुनव्वर ने वीडियो शेयर कर मांगी माफी
मुनव्वर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कोंकण में रहने वाले लोगों से माफी मांगी है. इससे पहले भी मुनव्वर के खिलाफ साल 2021 में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने के लिए शिकायत दर्ज की गई थी. इस शिकायत के बाद मुनव्वर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया. कुछ दिनों तक वो पुलिस की हिरासत में थे. यही वजह है कि कोंकण के मुद्दे पर कंट्रोवर्सी ज्यादा बढ़ न जाए, इससे पहले ही मुनव्वर ने कोंकण में रहने वाले तमाम लोगों से माफी मांग ली है.
कोकणावर खूप खूप प्रेम आणि माझी माफी❤️ pic.twitter.com/pUSPYuZ9Kf
— munawar faruqui (@munawar0018) August 12, 2024
ये भी पढ़ें: गुलशन कुमार: आम लोगों की नब्ज पहचानते थे ‘कैसेट किंग’, अंडरवर्ल्ड डॉन से भिड़े तो गंवाई थी जान
इरादा ठेस पहुंचाना नहीं था-मुनव्वर ने कहा
मुनव्वर फारूकी ने माफी मांगते हुए आगे कहा कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में ऑडियंस से मेरी कुछ बातचीत हुई थी लेकिन ये मजाक भी नहीं था सिर्फ बातें थीं. उस समय कोंकण के बारे में कुछ बात सामने आई थी. मैं जानता हूं कि तलोज में कई लोग रहते हैं जो कोंकण से हैं और मेरे कई सारे दोस्त भी वहां रहते हैं. लेकिन हम थोड़ा भटक गए और पूरी बात ही बदल गई. उनका मजाक उड़ाया है तो ऐसा नहीं था. मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था.
BJP नेता का फुटा गुस्सा
मुनव्वर फारुकी ने कहा शो पर सभी लोग थे मराठी लोग थे, मुस्लिम लोग थे, हिंदू लोग थे. लेकिन जब हम इस तरह की चीजें इंटरनेट पर देखते हैं और इसे नोटिस करते हैं तब हमें समझ आता है कि मामला क्या है. मैं माफी मांगना चाहता हूं और सभी को सॉरी कहना चाहता हूं. बता दें कि इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी के MLA नितेश राणे ने रिएक्शन दिया था और धमकाते हुए कहा था कि उन्हें मुनव्वर जैसे हरे सांप को पाकिस्तान भेजने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.
.@munawar0018 pic.twitter.com/p8CxplcVdd
— Nitesh Rane (@NiteshNRane) August 12, 2024
पहले भी जेल जा चुके हैं मुनव्वर
बता दें कि इससे पहले भी कई बार मुनव्वर के जोक्स पर विवाद हो चुका है. साल 2021 में मुनव्वर पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगा था. उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित कमेंट किए थे. उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. इससे पहले भी वो कई संवेदनशील विषयों पर बोलकर सुर्खियों में रह चुके हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.