Elon Musk: दुनिया के फेमस YouTuber, जिमी ‘मिस्टर बीस्ट’ का एक सवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर खुब चर्चा का विषय बना हुआ है. डोनाल्डसन का सवाल है कि क्या वह ट्विटर के सीईओ बन सकते हैं. फेमस YouTuber का ये बयान ट्विटर के सीईओ एलन मस्क द्वारा एक पोल चलाने के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें एलन मस्क ने यूजर्स से पूछा था कि क्या उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के शीर्ष पर बने रहना चाहिए. सोमवार को किए गए इस पोस्ट के परिणामों में, 57 प्रतिशत मतदाता यानि कि 10 मिलियन वोटों ने मस्क के पद छोड़ने का समर्थन किया है.
मस्क ने इन पोल के परिणामों को शेयर करते हुए कहा था कि यदि कोई दूसरा योग्य व्यक्ति मिलता है तो वह ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में अपना पद छोड़ देंगे. दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने ट्विटर पर पोस्ट में लिखा कि जैसे ही मैं किसी ऐसे मूर्ख व्यक्ति को देखूंगा जो काम कर सकता है, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा दे दूंगा! उसके बाद, मैं सिर्फ सॉफ्टवेयर और सर्वर टीमों को चलाऊंगा.
ये भी पढ़ें- Elon Musk: ट्विटर के CEO पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं एलन मस्क, बताया कब छोड़ देंगे सीईओ की कुर्सी
वहीं इस पोस्ट पर आज डोनाल्डसन ने एक ट्वीट करते हुए पूछा कि क्या वह सोशल मीडिया कंपनी चला सकते हैं. डोनाल्डसन ने कहा कि “क्या मैं नया ट्विटर सीईओ बन सकता हूं?”. 24 वर्षीय यूट्यूबर के ट्वीट का जवाब देते हुए एलन मस्क ने लिखा कि , “यह सवाल से बाहर नहीं है.”
It’s not out of the question
— Elon Musk (@elonmusk) December 22, 2022
ट्विटर खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए
बता दें कि ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कई बदलाव किए है, अक्टूबर के आखिर महिने में भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को सीईओ पद से हटाया था. जिसके बाद वह खुद सीईओ बने थे. इसी के बाद ट्विटर के हजारों कर्मचारियों की छंटनी भी की गई और पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) सहित कई विवादास्पद व्यक्तित्वों और संगठनों के अकाउंट से प्रतिबंध को हटाया है. मस्क ने पहले बताया था कि वह ट्विटर के सीईओ के रूप में लंबे समय तक काम नहीं करने वाले है. मस्क फिलहाल टेस्ला इंक, स्पेसएक्स, द बोरिंग कंपनी, न्यूरालिंक और मस्क फाउंडेशन के सीईओ हैं.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.