जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेकां की लीडरशिप.
Jammu Kashmir News: केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस साल सितंबर महीने के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच एक बड़ा पॉलिटिकल इवेंट है, इन दोनों दलों को यहां सरकार बनाने के लिए क्षेत्रीय पार्टियों का साथ चाहिए होगा. खबर आई है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC/नेकां) के साथ गठबंधन कर लिया है.
आज गुरुवार, 22 अगस्त को राहुल गांधी से मुलाकात के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया फारूक अब्दुल्ला ने कांग्रेस से गठबंधन की पुष्टि कर दी. उन्होंने कहा, ‘जम्मू कश्मीर की सभी 90 सीटों पर हमारी दोनों पार्टियां एक साथ चुनाव लड़ेंगी. कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, ये आज रात तक फाइनल कर लिया जाएगा. हमें उम्मीद है कि हम फिर से सत्ता में आएंगे. हमारे दरवाजे सभी के लिए खुले हैं.’
मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस के अगुआ राहुल गांधी आज मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ श्रीनगर पहुंचे थे. उन्हें श्रीनगर के मशहूर होटल में ठहराया गया. वहां राहुल गांधी ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा— “जम्मू-कश्मीर का प्रतिनिधित्व करना और इसे वापस राज्य का दर्जा दिलाना सबसे जरूरी है. यहां से मेरा खून का रिश्ता है. ऐसे में उम्मीद है कि चुनाव में लोग हमारा साथ जरूर देंगे.”
कांग्रेस नेता ने कहा— अब PM की छाती 56 इंच की नहीं
राहुल गांधी ने श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने पीएम मोदी की 56 इंच की छाती पर तंज कसा और उनके चलने का अंदाज दिखाया. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमने मोदीजी का कॉन्फिडेंस तोड़ दिया है. अब उनकी छाती 56 इंच की नहीं रही. वे कंधे झुकाकर चलते हैं.
#WATCH | Jammu, J&K: Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi says, “You fight for us and it’s a battle of ideologies – between Congress and RSS… I sit in parliament, I see him (PM Modi). I can tell you that you have finished the confidence of PM Modi. Congress workers have… pic.twitter.com/H3cPOcCNIa
— ANI (@ANI) August 22, 2024
‘नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलेंगे’
श्रीनगर दौरे से पहले राहुल गांधी ने कहा था— “भाइयों-बहनों…हमें नफरत के बाजार में मुहब्बत की दुकान खोलनी है. नफरत की काट नफरत से नहीं हो सकती है, मोहब्ब्त से हो सकती है. हम नफरत को मोहब्बत से हराएंगे.” उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर चुनाव में गठबंधन तभी होगा, जब कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं को इज्जत मिलेगी.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.