Bharat Express

भारत-सिंगापुर में कई समझौते, दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर करेंगे फोकस

पीएम मोदी के सिंगापुर दौरे के दरम्‍यान सिंगापुर के साथ सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम मजबूत करने का समझौता किया गया है. इसके तहत देश में सेमीकंडक्टर क्लस्टर बनाए जाएंगे और सेमीकंडक्टर डिजाइन और प्रोडक्शन में लोगों को ट्रेनिंग दी जाएगी.

Indian PM Narendra Modi Singapore Visit

Narendra Modi Singapore Visit Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर की यात्रा पर गए. आज (गुरुवार को) वहां उनका संसद में सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग ने स्वागत किया. उसके बाद दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के बीच कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई. भारत और सिंगापुर ने सेमीकंडक्टर, डिजिटल टेक्नोलॉजी, स्वास्थ्य सहयोग और स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में अहम पर दस्तखत किए.

समझौतों के मुताबिक भारत और सिंगापुर, दोनों देश सेमीकंडक्टर, कलस्टर डेवलपमेंट, सेमीकंडक्टर डिजाइनिंग और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस करेंगे. पीएम मोदी ने गुरुवार को लॉरेन्स वॉन्ग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की. इस दौरान वहां भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी मौजूद रहे.

PM Modi Singapore Visit news

भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहता हूं: पीएम मोदी

बैठक के दौरान PM मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग से कहा, “आपके प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद यह हमारी पहली मुलाकात है. सिंगापुर सिर्फ एक सहयोगी देश ही नहीं, हर विकासशील देश के लिए एक प्रेरणा है. हम भी भारत में कई सिंगापुर बनाना चाहते हैं. मुझे खुशी है कि हम इस दिशा में मिलकर कोशिश कर रहे हैं.”

डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में एक-दूजे का सहयोग

साउथ एशियन मीडिया के अनुसार, 5 सितंबर की सुबह सिंगापुर की संसद में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने एक-दूसरे के देशों के मंत्रियों और प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की. जहां दोनों देशों के अधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मौजूदगी में कई समझौते पर हस्ताक्षर किए गए. समझौते के तहत दोनों देश मिलकर डिजिटल तकनीक के क्षेत्र में सहयोग करेंगे.

पीएम मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेन्स वॉन्ग से मिले और प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की.

डीपीआई, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक

बताया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे डीपीआई, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ है.

– भारत एक्‍सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read