Bharat Express

गणपति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, गांधीनगर में 10 लोगों का एकसाथ अंतिम संस्कार

Gujarat Ganesh Immersion: गुजरात के दहेगाम तहसील के वासणा सोगाठी गांव में शुक्रवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई.

Gujarat Ganesh Immersion

गुजरात में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा.

Gujarat Ganesh Immersion: गुजरात के दहेगाम तहसील के वासणा सोगाठी गांव में शुक्रवार की रात गणपति विसर्जन के दौरान एक दर्दनाक हादसे में 10 लोगों की डूबने से मौत हो गई. शनिवार सुबह इस हादसे में मरने वाले लोगों की शव यात्रा निकाली गई. इन लोगों के शवों को श्मशान घाट ले जाया गया, जहां इन लोगों के परिजनों ने इनका अंतिम संस्कार किया. इस शव यात्रा को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. यात्रा के साथ-साथ श्मशान घाट तक गया. शव यात्रा में शामिल लोगों की आंखों में आंसू थे. एक साथ दस चिताएं जलता देख मौके पर मौजूद हर शख्स गमगीन हो गया.

सांसद हसमुख पटेल ने जताया दुख

दहेगाम विधायक बलराज सिंह चौहान, सांसद हसमुखभाई पटेल और कई अन्य राजनीतिक नेताओं समेत तालुका विकास अधिकारी भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए. सांसद हसमुख पटेल ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिवारों को सहायता दिलाने के लिए ज्ञापन देंगे. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद प्रदान की जाएगी ताकि उनकी कठिनाइयों को कम किया जा सके.

गणपति विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने की यह चौथी बड़ी घटना

बता दें, शुक्रवार को गुजरात में गांधीनगर के देहगाम तहसील के वासणा सोगाठी गांव में पास की ही मेश्वो नदी में गणपति विसर्जन करने के दौरान दस लोगों की मौत हो गई थी. विसर्जन करने गए लोगों में आठ लोगों की मौत मौके पर ही हो गई. जबकि दो लोग लापता थे जिन्हें बाद में ढ़ूंढा जा सका. ज्ञात हो कि गुजरात में पिछले छह दिन में गणपति विसर्जन के दौरान लोगों के डूबने की यह चौथी बड़ी घटना है. अब तक गणेश उत्सव में डूबने वालों की संख्या 15 हो गई है. बीते बुधवार को पाटण में चार लोग, नडियाद में दो लोग और जूनागढ़ में एक युवक की डूबने से मौत हो गई थी.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read