Bharat Express

एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: भारत ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीता, जुगराज ने किया गोल

Asian Hockey Champions Trophy: भारत ने यह टूर्नामेंट पांचवीं बार जीता, जिससे वे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल देश बन गए. यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था.

Hockey India

Asian Hockey Champions Trophy: पुरुष एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत ने मेजबान चीन को हराकर खिताब जीत लिया. मंगलवार को चीन के मोकी ट्रेनिंग बेस पर हुए इस मुकाबले में जुगराज सिंह ने चौथे क्वार्टर के अंत में एकमात्र गोल किया था, जिसने भारत को जीत दिलाई. यह गोल मैच के 51वें मिनट में हुआ. उस समय मैच में चीन ने भारत पर दबाव बनाया हुआ था और जुगराज ने एक शानदार फील्ड गोल किया. इस दौरान भारतीय डिफेंडर्स और गोलकीपर कृष्ण बहादुर पाठक ने चीन के अटैक को नाकाम करते हुए टीम को बचाया.

पांचवीं बार जीता भारत

भारत ने यह टूर्नामेंट पांचवीं बार जीता, जिससे वे इस प्रतियोगिता के सबसे सफल देश बन गए. यह टूर्नामेंट 2011 में शुरू हुआ था. पाकिस्तान ने इसे तीन बार जीता है और दक्षिण कोरिया ने 2021 में ढाका में एक बार खिताब जीता था. भारत ने पिछला खिताब 2023 में चेन्नई में मलेशिया को 4-3 से हराकर जीता था. इस तरह से भारत ने खिताब को रिटेन किया है. हालांकि इस बार, चीन के घरेलू दर्शकों के सामने भारत के लिए यह जीत आसान नहीं थी. चीन ने पूरे मैच में भारत पर काफी दबाव बनाया, लेकिन हरमनप्रीत सिंह एंड कंपनी ने धैर्य बनाए रखा और अंततः जीत हासिल की.

66 प्रतिशत समय तक गेंद चीन के पास

चौथे क्वार्टर के छठे मिनट में हरमनप्रीत ने एक शानदार रन बनाया और लम्बे कॉर्नर से जुगराज को पास दिया, जो गोल सर्कल में अकेले खड़े थे. जुगराज ने मौके का फायदा उठाते हुए गेंद को चीनी गोलकीपर के पास से गोल पोस्ट में डाल दिया. हालांकि चीन ने मैच में 66 प्रतिशत समय तक गेंद अपने पास रखी, लेकिन भारत ने सर्कल में चीन से ज्यादा प्रवेश किया और अधिक पेनल्टी कॉर्नर भी हासिल किए थे. पहले तीन क्वार्टर में कोई गोल नहीं हुआ, क्योंकि दोनों टीमें गोल करने में सफल नहीं हो पाईं थीं.

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने PM Awas Yojna के लाभार्थियों से की चाय पर चर्चा, महिलाएं बोलीं- घर मिलने से बदल गई जिंदगी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read