Baba Siddiqui
Maharashtra News: मुंबई में एनसीपी अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या हो गई है. शनिवार रात बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास कुछ हमलावरों ने उन पर गोलियां चलाईं. बताया जाता है कि तब वे बेटे के दफ्तर के बाहर थे.
हमला होने के बाद उन्हें तत्काल मुंबई के लीलावती अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, उन्हें बचाया नहीं जा सका. उन्होंने दम तोड़ दिया. डॉक्टर्स के मुताबिक, गोलियां सिद्दीकी के पेट में लगी थीं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी रात 9.15 मिनट के बीच दफ्तर से निकले थे. जिस वक्त फायरिंग हुई उस वक्त वे दफ्तर के पास पटाखे फोड़ रहे थे, तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले. तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था. उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर 3 राउंड फायरिंग की.
अभी सिद्दीकी पर हमला करने वालों की पहचान उजागर नहीं हुई है. हालांकि, 2 संदिग्धों को पकड़े जाने की खबर है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है.
बाबा सिद्दीकी का प्रोफाइल
- बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम जियाउद्दीन सिद्दीकी था.
- सिद्दीकी एनसीपी में अजित गुट के नेता थे. इसी साल 8 फरवरी को सिद्दीकी ने कांग्रेस छोड़ी थी.
- 10 फरवरी 2024 को सिद्दीकी ने मुंबई में डिप्टी CM अजित पवार और NCP के कार्यकारी अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में NCP जॉइन की थी.
- वे मूलत: बिहार के रहने वाले थे, उनका जन्म पटना में हुआ था. हालांकि, वे मुंबई में रहते थे.
- वे समाजसेवा से जुड़े कामों में सक्रिय रहते थे. कोरोना लॉकडाउन के दौरान काफी लोगों की मदद की थी.
- वे ईद पर हर साल इफ्तार पार्टी देते थे. उन्हें शानदार इफ्तार पार्टियों के लिए भी जाना जाता था.
- सलमान खान, शाहरुख खान जैसे बॉलीवुड के सेलिब्रिटी उनकी पार्टियों में जाते थे.
सलमान-शाहरुख में कराई थी सुलह
एक समय में जब सलमान खान और शाहरुख खान के बीच झगड़े की वजह से बातचीत बंद हो गई थी, कई सालों बाद उन्हें वापस मिलाने वाले बाबा सिद्दीकी ही थे. बाबा सिद्दीकी ने अपनी इफ्तार पार्टी में दोनों के बीच सुलह कराई थी.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.