Bharat Express

बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव और फायरिंग, एक युवक की मौत, भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात

मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.

Bahraich

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल.

उत्तर प्रदेश के बहराइच (Bahraich) जिले में रविवार (13 अक्टूबर) को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग और पत्थरबाजी में एक युवक की मौत हो गई, वहीं इस घटना में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. फायरिंग और पत्थरबाजी के बाद उपजे तनाव को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लापरवाही बरतने वाले हरदी थाने के एसओ सुरेश वर्मा और महसी चौकी इंचार्ज शिवकुमार को सस्पेंड कर दिया.

जुलूस पर पथराव और फायरिंग

पूरा मामला हरदी थाना इलाके के रेहुआ मंसूर गांव का है, जहां रविवार की शाम को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस निकाला जा रहा था, इसी दौरान जब जुलूस महराजगंज बाजार में पहुंचा, तभी कुछ अराजक तत्वों ने जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. पत्थरबाजी के बीच में उपद्रवियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी, जिसमें गोली लगने से मंसूर गांव के रामगोपाल मिश्रा और एक अन्य युवक घायल हो गया. जिसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान रामगोपाल ने दम तोड़ दिया. युवक की मौत की खबर मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने बाजार में तोड़-फोड़ और आगजनी शुरू कर दी.

सीएम योगी ने कार्रवाई के दिए निर्देश

मामले का तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहराइच के महसी में माहौल बिगाड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. सबको सुरक्षा की गारंटी है, लेकिन उपद्रवियों और जिनकी लापरवाही से घटना घटी है, ऐसे लोगों को चिह्नित कर कठोरतम कार्रवाई की जाए. सीएम योगी ने आगे लिखा कि प्रतिमा विसर्जन जारी रहेगा. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को मौके पर उपस्थित रहकर धार्मिक संगठनों से संवाद कर समय से प्रतिमा विसर्जन कराने के लिए निर्देशित किया.

यह भी पढें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: बालिग निकला आरोपी धर्मराज कश्यप, बोन ऑसिफिकेशन टेस्ट से सच आया सामने

एसओ और चौकी इंचार्ज सस्पेंड

सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने मामले में लापरवाही बरतने वाले एसओ और महसी चौकी इंचार्ज शिवकुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read