Bharat Express

Karwa Chauth 2024: पूजा की थाली में कितने करवे रखना है शुभ, जानें करवा में क्या भरना होगा अच्छा

Karwa Chauth 2024: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि पूजा की थाली में कितने करवे रखना शुभ होगा और उसमें क्या भरना अच्छा रहेगा.

karwa chauth 2024

करवा चौथ 2024.

Karwa Chauth 2024 Karva in Puja Thali: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को हर साल करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. यह व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है. करवा चौथ के दिन महिलाएं पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं और शाम के समय चंद्र देव की पूजा के बाद पारण करती हैं. मान्यता है कि इस व्रत को विधि-विधान से रखने पर अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. सुहागिन महिलाएं इस व्रत को अपने पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि करवा चौथ व्रत के दौरान पूजा की थाली में कितने करवे रखना शुभ और करवा में क्या भरना अच्छा रहेगा.

करवा चौथ पर पूजा की थाली में कितने करवे रखें

शास्त्रों के जानकारों की मानें तो करवा चौथ के दिन पूजा की थाली में दो करवा होना बेहद जरूरी है. दो में से एक करवा सुहागिन महिलाओं के लिए होता है जबकि, दूसरा करना माता का होता है. हालांकि, कई जगहों पर महिलाएं तीन करवे भी रखती हैं.

करवा में क्या भरना रहेगा अच्छा

करवा चौथ के दिन पूजा की थाली में रखे जाने वाले करवों में मुख्य रूप से गेहूं भरा जाता है. हलांकि, कई जगहों पर महिलाएं एक करवा में अनाज और दूसरे में गंगाजल रखती हैं. जिस करवे में गंगाजल भरा होता है उसी से चंद्रमा को अर्घ्य दिया जाता है.

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth 2024: इस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत, नोट कर लें सही डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा की विधि

तीसरा करवा किसके लिए

करवा चौथ के दिन कई स्थानों पर पूजा की थाली में तीन करवे रखे जाते हैं. परंपरा के अनुसार, तीसरा करवा संतान के लिए होता है. बाकी के दो करवों में से एक माता के लिए होता है जबकि, दूसरा सुहागिन महिलाओं के लिए होता है.

कब रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत?

हिंदू पंचांग के अनुसार, करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. दृक पंचांग के अनुसार, चतुर्थी तिथि की शुरुआत रविवार 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 46 मिनट पर होगी. जबकि, चतुर्थी तिथि का समापन सोमवार, 21 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि की मान्यता के अनुसार, इस साल करवा चौथ का व्रत 20 अक्टूबर को रखा जाएगा.

करवा चौथ 2024 पूजा मुहूर्त

  • करवा चौथ व्रत पूजा मुहूर्त- रविवार, 20 अक्टूबर शाम 6 बजकर 12 मिनट से लेकर 7 बजकर 27 मिनट तक
  • करवा चौथ व्रत समय- 20 अक्टूबर को सुबह 6 बजकर 34 मिनट से लेकर रात 8 बजकर 37 मिनट तक
  • करवा चौथ के दिन चंद्रोदय का समय- रात 8 बजकर 37 मिनट पर

यह भी पढ़ें: शरद पूर्णिमा कब है 16 या 17 अक्टूबर को, नोट कर लें स्नान-दान का मुहूर्त



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read