सांकेतिक फोटो
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के बदरपुर इलाके में नगर निगम (एमसीडी) के एक मल्टी-टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) को ₹80,000 की रिश्वत मांगने और लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
सीबीआई ने 18 दिसंबर 2024 को शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया था. शिकायतकर्ता का आरोप था कि आरोपी धर्मेंद्र उर्फ पंडित जी, जो एमसीडी में एमटीएस के पद पर तैनात हैं, ने उनके घर के निर्माण और मरम्मत कार्य को न तोड़ने के बदले ₹80,000 की रिश्वत मांगी थी.
सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को शिकायतकर्ता से ₹80,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच जारी है.
गिरफ्तार आरोपी का नाम:
धर्मेंद्र उर्फ पंडित जी, एमटीएस, एमसीडी, बदरपुर, दिल्ली
सीबीआई का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है, और इस मामले में आगे और भी खुलासे हो सकते हैं.
यह भी पढिए: पहली बार चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए हवा में टेथर्ड ड्रोन तैनात, निगरानी के लिए एक एक्सपर्ट टीम तैनात
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.