मंगल गोचर 2024.
Mangal Gochar 2024: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को साहस, ऊर्जा और पराक्रम का कारक माना गया है. इसके अलवा मंगल को ग्रहों का सेनापति भी कहा गया है. मंगल देव बहुत जल्द अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. मंगल देव 20 अक्टूबर को कर्क राशि में प्रवेश करेंगे. मंगल के इस गोचर से कुछ राशियों के जीवन में खास परिवर्तन आएगा. कुछ राशि वालों के जीवन में खास सकारात्मक परिवर्तन होने वाला है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जानते हैं कि मंगल का गोचर किन राशियों के लिए मंगलकारी है.
मेष राशि
मंगल का राशि परिवर्तन मेष राशि से जुड़े जातकों के लिए शुभ है. मंगल के गोचर का इस राशि के जातकों पर खास सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. व्यापारी वर्ग को खास लाभ देखने को मिलेगा. जमीन से जुड़े कार्यों में लाभ का प्रबल योग है. आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी. नौकरी करने वालों को कार्यस्थल पर उच्च अधिकारियों से लाभ होगा.
तुला राशि
मंगल के इस राशि परिवर्तन से तुला राशि वालों के जीवन में सुख-शांति और समृद्धि आएगी. जो लोग इस वक्त आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, उन्हें मंगल देव की कृपा से यह समस्या दूर होगी. मंगल गोचर की अवधि में सेहत अच्छी रहेगी. आत्मविश्वास मजबूत होगा. पारिवारिक रिश्ता मजबूत होगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. बिजनेस करने वालों को लाभ के कई अवसर प्राप्त होंगे.
कुंभ राशि
मंगल का यह गोचर कुंभ राशि के लिए मंगलकारी माना जा रहा है. मंगल गोचर के दौरान कुछ समस्याओं से मुक्ति मिलेगी. जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर होंगे. जीवनसाथी से आपसी प्यार बढ़ेगा. जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें दोस्तों के सहयोग से अच्छा ऑफर मिल सकता है. कार्यस्थल पर मान-सम्मान मिलेगा.
यह भी पढ़ें: दिवाली पर इन 6 राशि वालों को मिलेगा खुशियों का बोनस, धन के कारक शुक्र कराएंगे बंपर लाभ
यह भी पढ़ें: शुक्र का हुआ वृश्चिक राशि में प्रवेश, आर्थिक नुकसान से ये 3 राशि वाले होंगे परेशान; 7 नवंबर तक रहें संभलकर
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.