Bharat Express

Dhanteras 2024: धनतेरस पर गाड़ी खरीदने का है प्लान, तो यहां जानें शुभ मुहूर्त

Dhanteras 2024 Vehicle Purchasing Muhurat: धनतेरस के दिन खरीदा गया वाहन सुख और सफलता प्रदान करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल धनतेरस के दिन गाड़ी (वाहन) खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त.

dhanteras 2024

धनतेरस पर वाहन खरीदने का मुहूर्त (सांकेतिक तस्वीर).

Dhanteras 2024 Vehicle Purchasing Muhurat: कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन से दिवाली के पांच दिवसीय पर्व की शुरुआत हो जाती है. धनतेरस को लेकर पौराणिक मान्यता है कि इस दिन धन्वंतरि देव समुद्र मंथन के बाद सोने का कलश लेकर प्रकट हुए थे. यही वजह है कि इस दिन धन-दौलत में वृद्धि के लिए सोना-चांदी, आभूषण, बर्तन, वाहन, भूमि, भवन इत्यादि खरीदने की परंपरा है.

आमतौर पर धनतेरस के दिन लोग सोना-चांदी खरीदते हैं. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन जो कुछ भी खरीदा जाता है उसमें 13 गुना वृद्धि होती है. इसके अलावा मान्यता यह भी है कि धनतेरस के दिन खरीदा गया वाहन सुख और सफलता प्रदान करता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इस साल धनतेरस के दिन गाड़ी (वाहन) खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त.

धनतेरस पर वाहन (गाड़ी) खरीदने के लिए शुभ मुहूर्त

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर को मनाया जाएगा. वैसे तो खरीदारी के लिए धनतेरस का पूरा दिन शुभ माना जाता है. लेकिन, वाहन खरीदने लिए शुभ मुहूर्त 29 अक्टूबर को सुबह 10 बजकर 31 मिनट से लेकर 30 अक्टूबर को दोपहर 1 बजकर 15 मिनट रहेगा. इस बीच गाड़ी खदीरना शुभ होगा.

यह भी पढ़ें: धनतेरस पर सोना-चांदी के अलावा इन चीजों को खरीदने से होगी बरकत, मिलेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा

  • चर (सामान्य) – सुबह 09 बजकर 18 मिनट से 10 बजकर 41 मिनट तक
  • लाभ (उन्नति) – सुबह 10 बजकर 41 मिनट से दोपहर 12 बजकर 05 मिनट तक
  • अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12 बजकर 5 मिनट से लेकर 01 बजकर 28 मिनट तक
  • लाभ (उन्नति) – शाम 7 बजकर 15 मिनट से लेकर रात 08 बजकर 51 मिनट तक

धनतेरस पर वाहन खरीदने के बाद क्या करें

धनतेरस के दिन वाहन (गाड़ी) खरीदने के बाद उसकी पूजा अवश्य करवानी चाहिए. गाड़ी की पूजा किसी मंदिर में पुजारी या घर में किसी महिला से करवाएं.

धनतेरस पर गाड़ी खरीदने के बाद उसमें मौली या पीले रंग का कपड़ा जरूर बांधना चाहिए. चूंकि, पीले रंग का संबंध देवगुरु बृहस्पति से है, इसलिए इस रंग का इस्तेमाल करने से सौभाग्य आता है.

धनतेरस पर अगर कार खरीदने की प्लानिंग है तो खरीदारी के बाद उस पर स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाएं. साथ ही एक एक नारियल अवश्य फोड़ें. ऐसा करने के बाद ही उसे चलाएं.

यह भी पढ़ें: धनतेरस कब है 29 या 30 अक्टूबर को? जानें खरीदारी के लिए शुभ समय, पूजा-मुहूर्त और महत्व



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read