दिल्ली/मुंबई: नए साल में औंधे मुंह गिरा क्रूड ऑयल – दो महीने पहले क्रूड ऑयल के दाम चढ़कर 100 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए थे. लेकिन पिछले कुछ समय से इसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है. नए साल में भी इसमें गिरावट का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार सुबह डब्ल्यूटीआई क्रूड 73.32 डॉलर प्रति बैरल पर देखा गया. वहीं ब्रेंट क्रूड 4 डॉलर से भी ज्यादा गिरकर 77.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 22 मई 2022 के बाद से पेट्रोल- डीजल के रेट में किसी तरह का बदलाव नहीं देखा गया
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.