Bharat Express

‘अब बज रही है खतरे की घंटी…’ कृषि कानूनों को लेकर दिए कंगना रनौत के बयान पर ये क्या बोल गए केजरीवाल?

अरविंद केजरीवाल ने कंगना रनौत का नाम लेकर बीजेपी पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा- जब बीजेपी वालों को लगा कि चुनाव हार जाएंगे, तो पीएम ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए. लेकिन, पूर्व CM मनोहर लाल कह रहे हैं कि शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वे किसान नहीं हैं.

Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल. (फोटो: IANS)

Arvind Kejriwal Rally Today: आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने एक चुनावी जनसभा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सांसद कंगना रनौत का नाम लेकर तंज कसा. केजरीवाल ने बुधवार को महम विधानसभा में आमजन को संबोधित करते हुए कहा, “भाइयों-बहनों… अब खतरे की घंटी बज रही है. उन लोगों की नियत खराब है. बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने मांग की है कि 3 कृषि कानूनों का फि‍र लाना चाहिए.”

केजरीवाल ने आगे कहा, “तीन कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन के दौरान आपके घरों से कोई न कोई दिल्ली बॉर्डर पर धरना देने आया था. दिल्ली का मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने आपके परिवार के सदस्यों की सेवा की थी. मुझसे जो हो सकता था, मैंने मदद की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगा कि वह चुनाव हार जाएंगे, तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए. लेकिन, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल कह रहे हैं कि शंभू बॉर्डर पर जो बैठे हैं, वे किसान नहीं हैं. इस बार जब मतदान के दिन वोट देने जाना, तो इस तरह से बटन दबाना कि खट्टर को पता चल जाए वो असली नहीं नकली हैं.”

Kangana Ranaut

कृषि कानूनों के अपने बयान पर ​कंगना ने खेद जताया

दूसरी ओर, बुधवार को कंगना रनौत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स से एक वीडियो पोस्ट क‍िया. उस वीडियो में कंगना ने कहा, ‘तीन कृषि कानूनों को लेकर मेरा विचार निजी था. यदि किसी को मेरे कहे से दुख पहुंचा हो तो इसका मुझे खेद है. मैं अपनी पार्टी के आदेश मानूंगी.’

इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भी कंगना के बयान पर प्रतिक्रिया दी थी. भाटिया ने कहा था कि सरकार ने कृषि कानूनों को वापस ले लिया है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि कंगना का बयान उनका निजी बयान है. कंगना रनौत भाजपा की ओर से ऐसा बयान देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इस पर कंगना ने कहा था, बिल्कुल, कृषि कानूनों पर मेरे विचार व्यक्तिगत हैं.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read