Bharat Express

अगर चोरी हो गया आपका Mobile तो इस Tricks का करें इस्तेमाल, चोर घर पर पहुंचा जाएगा फोन

How To Find A Stolen Phone: अगर आपका भी फोन कभी खो जाए तो कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल Cyber Crime भी काफी बढ़ चुका है.

How To Find A Stolen Phone

How To Find A Stolen Phone

How To Find A Stolen Phone: आज के समय में फोन चोरी या खो जाना आम बात हो गई हैं, लेकिन मोबाइल में कई सारी पर्सनल और प्रोफेशनल जानकारी होती है. जिसे सुरक्षित रखना बहुत ज़रूरी है. अगर आपका भी फोन कभी खो जाए तो कुछ चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, क्योंकि आजकल साइबर क्राइम भी काफी बढ़ चुका है. सिर्फ पुलिस कंपलेंट से कारगर नहीं है, सरकारी पोर्टल पर शिकायत कर नंबर को बंद कराना भी जरूरी है. इसी के साथ आइए जानते हैं कि फ़ोन की शिकायत कैसे कर सकते हैं और उसे वापस पाने के लिए क्या-क्या चीजें कर सकते हैं.

CIRR पोर्टल का करें उपयोग

सबसे पहले दूरसंचार प्रौद्योगिकी केंद्र (C-DOT) द्वारा सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (CEIR) पोर्टल बनाया गया है. यहां आप अपने फ़ोन को ब्लॉक कर सकते हैं ताकि कोई और इसका दुरुपयोग न कर सके. इसके लिए पोर्टल पर “Block/Stolen/Lost Mobile” ऑप्शन पर जाकर मोबाइल नंबर, IMEI, डिवाइस ब्रांड, डिवाइस मॉडल, मोबाइल की रसीद, कहां खोया, फोन खोने की तारीख, शहर नजदीरी पुलिस स्टेशन, पुलिस कम्प्लेंट नंबर, फोन के मालिक का नाम, घर का पता, ईमेल आईडी जैसे जानकारियां सबमिट करनी होंगी.

14422 हेल्पलाइन नंबर पर करें बात

फोन चोरी या गुम होने पर सबसे पहले 14422 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचित करें. दूरसंचार मंत्रालय (Telecom Ministry) की इस सर्विस से फ़ोन को ट्रैक करने में मदद मिलती है, जिससे जल्द खोज प्रक्रिया शुरू होती है.

तुरंत FIR कराएं दर्ज

अगर आपका फ़ोन चोरी हो गया है, तो नज़दीकी पुलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज कराएं और इसकी रिसीविंग संभालकर रखें. फ़ोन की जानकारी और IMEI नंबर साथ लेकर जाएं, ताकि पुलिस आपकी शिकायत दर्ज करके फ़ोन की खोज शुरू कर सके. किसी आपराधिक मामले में फोन के दुरुपयोग की स्थिति में एफआईआर की रिसीविंग आपका सुरक्षा कवच होगी.

Mobile Tracking System की लें मदद

केंद्र सरकार ने मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम लॉन्च किया है, जिससे आप अपने गुम हुए फ़ोन को ट्रैक और ब्लॉक कर सकते हैं. यह सुविधा कुछ राज्यों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर उपलब्ध है, जिससे आप अपने फ़ोन की लोकेशन का पता लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद बदली भारतीयों की Lifestyle, 10 में से 3 से ज्यादा लोग अल्ट्रा-लग्जरी घरों को खरीदने में दिखा रहे रुचि: रिपोर्ट

इस तरह की चीजें का भी करें इस्तेमाल

  • IMEI नंबर नोट करके रखें: अपने फ़ोन का IMEI नंबर कहीं सुरक्षित रखें, ताकि इसे ट्रैक करना आसान हो सके.
  • Google Find My Device का इस्तेमाल करें: अगर आपका फोन ऑन है, तो आप Google Find My Device के ज़रिए इसकी लोकेशन देख सकते हैं.
  • फोन ट्रैकर ऐप का उपयोग करें: Google Play Store से फ़ोन ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें, जिससे गुम हुए फ़ोन की लोकेशन का पता लगाया जा सके.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read