उत्तर प्रदेश के भदोही से बीजेपी सांसद विनोद बिंद के मिर्जापुर स्थित कार्यालय पर 14 नवंबर की रात आयोजित एक मटन पार्टी में विवाद खड़ा हो गया. इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों के लगभग 250 लोग शामिल थे और सभी बकरे की बोटी का आनंद ले रहे थे. स्थिति सामान्य चल रही थी, लेकिन तभी एक अप्रत्याशित घटना घटी जिसने माहौल को बदल दिया.
दरअसल, सांसद के ड्राइवर के भाई ने एक युवक को बोटी की जगह केवल तरी (ग्रेवी) परोस दी. इसके बाद वह युवक भड़क गया और बोटी की बजाय केवल ग्रेवी मिलने पर उसने आपत्ति जताई. आरोप है कि युवक ने अपशब्दों का प्रयोग किया और जब परोसने वाले ने इसका विरोध किया, तो युवक ने उसे थप्पड़ जड़ दिया. इस पर विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.
सूत्रों के अनुसार, खाने के दौरान बोटी की जगह ग्रेवी मिलने पर शुरू हुआ यह विवाद हिंसक रूप ले लिया. मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए और आसपास भगदड़ मच गई. पंगत में बैठे लोग अपने पत्तल लेकर भाग गए, जबकि कुछ लोग बोटी और रोटी लेकर घर जाते हुए भी देखे गए.
यह घटना मिर्जापुर के मझवां विधानसभा क्षेत्र के करसड़ा गांव के पास हुई, जहां सांसद विनोद बिंद के कार्यालय पर यह भोज आयोजित किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले यह कार्यक्रम शांतिपूर्वक चल रहा था, लेकिन अचानक हुए झगड़े ने माहौल बिगाड़ दिया.
इस मामले में बीजेपी सांसद के कार्यालय के प्रभारी उमाशंकर बिंद ने बताया कि विवाद शराब के नशे में कुछ लोगों के बीच हुआ था. उनके अनुसार, पार्टी में शामिल होने वाले लोग बिना किसी परेशानी के खाना खा रहे थे, लेकिन बाद में नशे की हालत में कुछ व्यक्तियों के बीच बहस और मारपीट हो गई. इस घटना के बाद स्थिति को शांत करने के लिए स्थानीय लोगों ने पहल की और किसी तरह मामला शांत करवा दिया.
हालांकि इस झगड़े में कुछ लोग चोटिल हुए, लेकिन प्रशासन ने इसे लेकर कोई गंभीर प्रतिक्रिया नहीं दी. फिलहाल स्थिति सामान्य बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि इस वजह से लगी झांसी के अस्पताल में आग, चश्मदीद गवाहों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
-भारत एक्सप्रेस