ईडी टीम पर हमला.
दिल्ली के बिजवासन इलाके में साइबर धोखाधड़ी से जुड़ी एक जांच के लिए पहुंची ईडी की टीम पर आरोपियों ने हमला कर दिया. जिसमें ईडी के कई अफसर घायल हो गए हैं.
छापेमारी के लिए गई थी टीम
ईडी की टीम पीपीपीवाईएल (PPPYL) साइबर एप फ्रॉड मामले में आरोपियों अशोक शर्मा और उसके भाई के ठिकाने पर कार्रवाई करने गई थी. इस मामले में एक FIR दर्ज की गई है और पूरी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज
ईडी के सूत्रों ने बताया कि जब वे जांच के सिलसिले में अपराधियों के खिलाफ छापेमारी कर रहे थे, तभी अशोक शर्मा और उसके भाई ने अधिकारियों पर अचानक हमला कर दिया. दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हमले में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर घायल हो गए है. उन्हें अस्पताल ले जाया गया है. एफआईआर में इस घटना का उल्लेख किया गया है, जिसमें कहा गया कि छापेमारी के दौरान टीम पर हमला किया गया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.