Bharat Express

Delhi Mayor Election 2023: बीजेपी ने AAP को घेरने के लिए शुरू किया ‘बैनर अभियान’, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता

Delhi Mayor Election 2023: दिल्ली में आज सुबह बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली नगर निगम हाउस की कार्यवाही के दृश्य वाले बैनरों के साथ सड़कों पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

AAP- BJP

आप के खिलाफ बीजेपी का बैनर अभियान (फोटो ANI)

Delhi Mayor Election 2023: राजधानी दिल्ली में मेयर चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है. 6 जनवरी को मेयर चुनाव के दौरान हुए हंगामे को लेकर बीजेपी ने दिल्ली की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी ने इसको आम आदमी पार्टी की गुंडागर्दी बताया है. बीजेपी ने आप की गुंडागर्दी का पर्दाफाश करने के लिए बैनर अभियान शुरू किया है. जिसमें दिल्ली में अंदर एक दर्जन से ज्यादा जगहों पर फ्लाईओवरों के नीचे बैनर लगाए जा रहे हैं. ताकि लोगों तक इसकी सच्चाई पहुंच सके.

दिल्ली में आज सुबह बीजेपी के कार्यकर्ता दिल्ली नगर निगम हाउस की कार्यवाही के दृश्य वाले बैनरों के साथ सड़कों पर उतरे और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने कहा कि- ये बैनर फ्लाईओवर के साथ-साथ दिल्ली में 16 स्थानों पर ट्रैफिक जंक्शनों पर प्रदर्शित किए जाएंगे. जिसमें आईटीओ, आजादपुर, पीरागढ़ी, अक्षरधाम, चिराग दिल्ली, मंगोलपुरी और जनकपुरी जिला केंद्र शामिल हैं. बीजेपी की तरफ लगाए जा रहे बैनरों पर लिखा हुआ है- MCD पार्षदों की शपथ रोकी, आप के गुंडों ने की तोड़-फोड़, आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता से मांफी मांगे. इसके साथ इन पोस्टरों पर MCD हाउस के हंगामे की तस्वीरें हैं.

आप पार्टी में दो फाड़ हो गया है- वीरेंद्र

ITO में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि,”मैंने पहले भी कहा था आज भी कह रहा हूं, जिस दिन मेयर और डिप्टी मेयर के नॉमिनेशन आप द्वारा किए गए थे उस दिन ही पार्टी में दो फाड़ हो गया था. चुनावों में अपनी टूट और बिखराव को छुपाने के लिए ये उन्होंने घृणित प्रयास किया.”

ये भी पढ़ें-   Joshimath: जोशीमठ में जर्जर इमारतों को गिराना बड़ी चुनौती! अगले तीन दिनों तक बारिश की आशंका, 100 परिवारों को किया गया शिफ्ट

वहीं, मेयर चुनाव से पहले और आप और बीजेपी अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि- आप मेयर चुनाव में कांग्रेस पार्टी के पार्षदों का समर्थन पाने की कोशिश कर रही है. दिल्ली नगर निगन चुनाव में कांग्रेस पार्टी के 9 पार्षदों ने चुनाव जीता था.

– भारत एक्सप्रेस

Also Read