Bharat Express

IND vs AUS 3rd Test: बारिश की भेंट चढ़ा ब्रिस्बेन टेस्ट, ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाजी ढहने के बाद 89/7 पर पारी घोषित की और भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था.

IND vs AUS 3rd Test, border gavaskar trophy 2024, cricket news,

भारतीय क्रिकेट टीम

IND vs AUS 3rd Test: ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो गया. पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया ने तेजी से रन बनाने की कोशिश में बल्लेबाजी ढहने के बाद 89/7 पर पारी घोषित की और भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था. हालांकि, भारत की पारी शुरू होते ही बारिश ने खलल डाला और खेल रोकना पड़ा. अंत में दोनों टीमों के कप्तानों ने समय से पहले हाथ मिलाते हुए मैच ड्रॉ पर समाप्त करने का फैसला किया.

बुमराह ने रचा इतिहास

इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की शतकीय पारियों के बावजूद बुमराह ने छह विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की बढ़त सीमित रखी. दूसरी पारी में उन्होंने तीन और विकेट झटके.

बुमराह ने इस मुकाबले में एक खास उपलब्धि भी हासिल की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए यह मुकाम हासिल किया.

बारिश ने छीना रोमांचक अंत

ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें दिन रन बनाने की गति बढ़ाने की कोशिश में सात विकेट गंवाए. लेकिन बारिश ने भारत को लक्ष्य का पीछा करने का मौका नहीं दिया. बारिश की वजह से मैच में रोमांचक अंत देखने की उम्मीदें खत्म हो गईं.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की यह सीरीज अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है. चौथा और आखिरी टेस्ट दोनों टीमों के लिए निर्णायक साबित हो सकता है.


ये भी पढ़ें- Carrom Ball के मास्टर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read