Bharat Express

UP: ‘फर्श दरका और छत खिसकी तो सांसें अटक गईं’ जोशीमठ के बाद अब बागपत में दहशत का माहौल

Baghpat News: इस महीने की शुरूआत में 25 घरों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थीं. कई परिवारों को निकाला गया है. कई लोगों ने अपना घर छोड़कर किराए के मकान में रहने जाने लगे हैं.

UP

घर में आई दरार

UP: उत्तराखंड के जोशीमठ और कर्णप्रयाग के बाद उत्तर प्रदेश के भी कई घरों में दरारें आनी शुरू हो गई हैं. अलीगढ़ में घरों में दरारें आने के बाद अब बागपत में भी घरों में भी दरारें आई हैं. स्थानीय लोगों में इसको लेकर दहशत का माहौल है. वहीं, इस मामले पर अधिकारियों का कहना है कि जांच कराया जा रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ ?

बागपत के ठाकुरद्वारा इलाके में घरों में दरारें और रिसाव का मामला सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी योजना के तहत पाइप लाइन बिछाई गई थी, जो अब कथित तौर पर लीक हो रही है, जिससे दरारें आ रही हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्श दरका और छत खिसकी तो सांसें अटक गईं. स्थानीय निवासी राजीव गुप्ता ने कहा कि 3-4 दिन हो गए हैं. हमने विभाग को इसके बारे में सूचित किया है, लेकिन अभी तक कोई सहायता प्रदान नहीं की गई है.

वहीं, इस मामले पर बागपत नगर निगम के अधिशासी अधिकारी राजेश राणा ने कहा – हम अपनी टीम भेजेंगे और जांच की जाएगी कि ऐसा क्यों हुआ?

ये भी पढ़ें: UP: जोशीमठ के बाद अब यूपी के इस शहर में भी लोग दशहत में, घरों की दीवारों में पड़ी दरारें

उत्तराखंड के जोशीमठ के अब UP के कई शहरों पर संकट के बादल

गौरतलब है कि उत्तराखंड के जोशीमठ और कर्णप्रयाग में कई घरों दरारे आने से वहां के लोगों के में दहशत का माहौल है. प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया जा रहा है. राहत और बचाव कार्य में राज्य के साथ ही केंद्र सरकार भी लगातार जुटी है. यहां तक कि सुरक्षाबलों के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है और स्थानीय लोगों की मदद कर रहे हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश (UP) के अलीगढ़ और बागपत में भी कई घरों में आई दरारों ने लोगों को चिंता में डाल दिया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read