AI जनरेटेड फोटो.
दिसंबर की शुरुआत के साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली. पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण हुए इस बदलाव ने उत्तर भारत के मौसम पर गहरा असर डाला. बर्फ से ढके पहाड़ों से चलने वाली ठंडी हवाओं ने उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में तापमान में भारी गिरावट ला दी. सर्दी की इस शुरुआत ने पूरे क्षेत्र को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है.
उत्तर भारत में शीतलहर और सूखी ठंड
फिलहाल किसी नए और मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के अभाव में उत्तर भारत के कई राज्यों में शीतलहर (Cold Wave) का प्रकोप जारी है. पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, और छत्तीसगढ़ सहित देश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया जा रहा है. स्काईमेट वेदर के अनुसार, एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय की ओर बढ़ रहा है, लेकिन इसका असर सीमित रहेगा.
ठंड से राहत के हल्के संकेत
कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ठंडी हवाओं की रफ्तार को कम कर सकता है, जिससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) में मामूली वृद्धि हो सकती है. हालांकि, आने वाले दिनों में ठंड और भी कड़ी होने की संभावना है. यह ठंड पूर्वी भारत (Eastern India) तक भी फैल सकती है, जिससे पूरे क्षेत्र में सर्दी की स्थिति गंभीर हो सकती है.
दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट
दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बन रहे गहरे दबाव का क्षेत्र (Deep Depression) दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु की ओर बढ़ रहा है. इस सिस्टम के कारण आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, और ओडिशा के कई हिस्सों में भारी बारिश (Heavy Rainfall) का अनुमान है.
Depression over westcental Bay of Bengal off Andhra Pradesh coast
The depression over westcentral Bay of Bengal off Andhra Pradesh coast moved northeastwards with the speed of 5 kmph during past 6 hours and lay centred at 2330 hrs IST of 20th December 2024 over the same region,… pic.twitter.com/Kd7tJ3C4AP
— India Meteorological Department (@Indiametdept) December 20, 2024
शनिवार शाम तक यह सिस्टम चेन्नई से 370 किमी पूर्व-उत्तरपूर्व, विशाखापत्तनम से 450 किमी दक्षिण, और गोपालपुर से 640 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में स्थित होगा. इसके चलते इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
मौसम का पूर्वानुमान
आंध्र प्रदेश: हल्की से मध्यम बारिश (Light to Moderate Rain) के साथ तटीय इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश (Isolated Heavy Rainfall) हो सकती है.
तमिलनाडु और ओडिशा: आज रात से भारी बारिश का अनुमान. 21 दिसंबर तक यह प्रभाव उत्तरी तटीय इलाकों तक बढ़ सकता है.
उत्तर भारत में जहां शीतलहर का असर तेज होता जा रहा है, वहीं दक्षिण भारत में भारी बारिश की संभावना ने चिंता बढ़ा दी है. बदलते मौसम के इन मिजाजों पर नजर रखना बेहद जरूरी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.