Bharat Express

Delhi: सीएम आवास दिखाने पहुंचे ‘AAP’ नेताओं को पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज

सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरोप है कि 33 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री आवास बना है.

Delhi CM House

सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठे आप नेता. (फोटो IANS)

Delhi: आम आदमी पार्टी नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह अपने कुछ कार्यकर्ताओं और मीडिया के लोगों के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास के लिए निकले थे. जिन्हें पुलिस ने वहां पहुंचने से पहले ही रोक लिया. इसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के नेता वहीं धरने पर बैठ गए. काफी देर तक वहां पर बैठने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता प्रधानमंत्री आवास के लिए रवाना हुए हैं.

सीएम आवास दिखाने पहुंचे AAP नेता

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है कि पुलिस वालों से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमें ऊपर से आदेश मिला है और हम आपको मकान के अंदर नहीं जाने दे सकते. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मैं यह सोच रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी तो यही चाहती थी. रोज नए नए फोटो और वीडियो भेजते थे, तो आज हम भी आ गए. साथ में सभी कैमरे वाले भी हैं. अब भारतीय जनता पार्टी उल्टा भाग रही है. थ्री लेयर बैरिकेडिंग लगा दी है. पानी फेंकने वाले फव्वारे लगा दिए. डीसीपी, एडिशनल डीसीपी को खड़ा कर दिया. आपने इसको छावनी बना दिया. ताकि मीडिया अंदर न जा सके.

आप नेताओं ने क्या कहा?

उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा है कि आप दिखाओ कि स्विमिंग पूल कहां पर है, ताकि मीडिया वाले भी देख लें, बार कहां पर है, हमें भी पता चल जाए. उन्होंने कहा कि हम तो अंदर जाते थे हमें तो दिखा नहीं. टॉयलेट सोने के हैं, हमने तो देखे नहीं, हमने तो इस्तेमाल भी नहीं किए. उन्होंने कहा कि अगर है तो ढूंढा जाए और अगर नहीं हैं तो इन सब को हम प्रधानमंत्री आवास पर ढूंढें.

2,700 करोड़ का पीएम हाउस बन रहा- AAP

सौरभ भारद्वाज ने इस दौरान कहा है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आरोप है कि 33 करोड़ रुपये का मुख्यमंत्री आवास बना है. चलिए आपकी बात ऊपर की. लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि 2,700 सौ करोड़ रुपये का प्रधानमंत्री आवास बन रहा है. तो हम वह प्रधानमंत्री आवास भी देखेंगे, मुख्यमंत्री आवास भी देखेंगे और पब्लिक को दिखाएंगे और पब्लिक ख़ुद तय कर लें कि अगर आवास और निवास पर ही वोट डालना है तो दोनों के आवास-निवास दिखा दिए जाएं और पब्लिक उसी पर वोट डालने जाए.

यह भी पढ़ें- बिधूड़ी, मुलायम से लेकर दिग्विजय तक…जब महिलाओं पर दिए गए विवादित बयानों ने सियासी गलियारों में खड़ा किया बखेड़ा

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम बिजली पर, पानी पर, शिक्षा पर, स्वास्थ्य पर, 2100 रुपये महिलाओं पर, इंडियन सिटीजन के इलाज पर, पुजारियों के 18,000 रुपए पर, चुनाव लड़ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि नहीं चुनाव आवास पर होना चाहिए. हमने कहा कोरोना के समय में सरकारी पैसे से दो आवास बने है. मुख्यमंत्री का निवास दिखाने हम आ गए हैं. अब भारतीय जनता पार्टी घबरा रही है. अब इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी से मिलेंगे. उनसे कहेंगे प्रधानमंत्री जी आपके यहां आए हैं अपना निवास दिखाइए. मीडिया को भी दिखाकर उसका प्रचार कीजिए.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read