Bharat Express

चंडीगढ़ ग्रेनेड हमला मामला: NIA ने गैंगस्टर हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की 

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले के संबंध में दर्ज किया गया था.

NIA

सांकेतिक तस्वीर.

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने चंडीगढ़ में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले के मामले में वांछित गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी उर्फ हैप्पी पासिया उर्फ जोरा पर 5 लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा की है.  हरप्रीत सिंह, जो पंजाब के अमृतसर जिले के अजनाला तहसील का निवासी है, इस मामले में मुख्य आरोपी है.

NIA ने आम जनता से आरोपी के बारे में कोई भी जानकारी साझा करने की अपील की है. जानकारी देने के लिए निम्नलिखित नंबरों और ईमेल आईडी का उपयोग किया जा सकता है:

जानकारी साझा करने के लिए संपर्क:

NIA मुख्यालय, नई दिल्ली:

टेलीफोन: 011-24368800

व्हाट्सएप/टेलीग्राम: +91-8585931100

– *ईमेल:* do.nia@gov.in

NIA ब्रांच ऑफिस, चंडीगढ़:

टेलीफोन: 0172-2682900, 2682901

व्हाट्सएप/टेलीग्राम नंबर: 7743002947

ईमेल: info-chd.nia@gov.in

NIA ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

ग्रेनेड हमले का आरोपी

हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया NIA के केस RC-15/2024/NIA/DLI में फरार है, जो 1 अक्टूबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर 10/डी में एक घर पर हुए ग्रेनेड हमले के संबंध में दर्ज किया गया था. यह मामला NIA पुलिस स्टेशन, नई दिल्ली में UAPA की धारा 13 और 16, भारतीय दंड संहिता की धारा 109, 351(2), 333 और 61, तथा Explosive Substance Act 1908 की धारा 3, 4, 5 और 6 के तहत दर्ज किया गया था.

NIA ने हैप्पी पासिया को पकड़ने के लिए सख्त कदम उठाए हैं और जनता से सहयोग की अपील की है. इस मामले में शामिल सभी जानकारी को पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा. यह मामला देश की सुरक्षा और कानून व्यवस्था के लिए गंभीरता से लिया जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Supreme Court ने 14 साल के लड़के को सुना दी थी बालिग दोषी की सजा, 25 साल बाद अब किया रिहा


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read