पुष्य नक्षत्र (सांकेतिक तस्वीर)
हिंदू धर्म में पुष्य नक्षत्र को अत्यधिक शुभ माना गया है. इस नक्षत्र में किए गए कार्यों से शुभ फल की प्राप्ति होती है. माघ मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर 15 जनवरी 2025 को पुष्य नक्षत्र और प्रीति योग का संयोग बन रहा है. इस नक्षत्र के स्वामी गुरु बृहस्पति हैं, और यह शुभ कार्यों के लिए सर्वश्रेष्ठ समय माना जाता है.
पुष्य नक्षत्र की समयावधि
- पुष्य नक्षत्र की शुरुआत: 14 जनवरी, रात 10:17 मिनट पर
- पुष्य नक्षत्र का अंत: 15 जनवरी, रात 10:28 मिनट पर
खरीदारी के लिए शुभ समय
15 जनवरी को पूरे दिन खरीदारी करना शुभ रहेगा. इस दिन आप सोना, चांदी, प्रॉपर्टी, गाड़ियां, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीद सकते हैं. मान्यता है कि इस नक्षत्र में की गई खरीदारी से घर में सुख-समृद्धि और बरकत आती है.
राहुकाल में न करें खरीदारी
- राहुकाल का समय: दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक
- राहुकाल में किसी भी प्रकार की खरीदारी करने से बचना चाहिए.
शुभ कार्यों के लिए शुभ समय (चौघड़िया)
- सुबह 07:00 से 09:00 बजे तक: लाभ-अमृत का चौघड़िया
- शाम 05:15 से 06:15 बजे तक: लाभ का चौघड़िया
योगों का विशेष संयोग
इस दिन ग्रहों की स्थिति से वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा योग, लक्ष्मी योग और प्रीति योग का निर्माण हो रहा है. यदि आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक या कुंभ है, तो आपको शश योग का विशेष लाभ प्राप्त होगा. इस दौरान चंद्रमा कर्क राशि में स्थित रहेंगे.
प्रॉपर्टी खरीदने के लिए शुभ दिन
पुष्य नक्षत्र में प्रॉपर्टी खरीदने को भी शुभ माना गया है. यदि आप प्रॉपर्टी से जुड़ी किसी डील को अंतिम रूप देना चाहते हैं तो 15 जनवरी का दिन अत्यंत शुभ है.
सुख-समृद्धि के लिए करें इन चीजों की खरीदारी
पुष्य नक्षत्र में घर की बरकत बढ़ाने के लिए सोना, चांदी, ज्वैलरी, गाड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान आदि खरीदना लाभकारी होता है. इन चीजों की खरीदारी से जीवन में सुख-शांति और समृद्धि बनी रहती है.
Disclaimer: यह लेख मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.
इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti: 58 दिनों तक बाणों की शैय्या पर लेटे रहे भीष्म पितामह, क्यों किया सूर्य के उत्तरायण होने का इंतजार?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.