अदिति सिंह (फोटो सोशल मीडिया)
Lucknow: यूपी बजट 2023 आने के बाद जहां विपक्ष भाजपा सरकार पर बार-बार निशाना साध रहा है, वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री और विधायक पलटवार करने में जुटे हैं. अब रायबरेली विधायक अदिति सिंह ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा है कि सपा सैफई महोत्सव कराती है, इसीलिए जनता ने समाजवादी पार्टी को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को आज जीत हासिल हो रही है, उत्तर प्रदेश में आज निवेश आ रहा है. अदिति सिंह ने कहा कि महिलाओं के लिए एक बड़ा बजट आया है. बीजेपी की योजनाएं सीधा लाभार्थी तक पहुंचती है.
बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि ये बजट दिशाहीन बजट दिखाई देता है. मुझे लगता है कि ये सरकार 1 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी नहीं बना पाएगी. यहां इज यफ डूइंग क्राइम है, इज ऑफ डूइंग मुकदमा है. राज्य में गाने पर मुकदमा हो रहा है. इसमें जातीय जनगणना के लिए कोई बजट नहीं है. वहीं सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तंज कसते हुए कहा था, “आज का बजट नौकरशाही के नाम, आंकड़ों की बाजीगरी को सलाम!”
देखें महिलाओं के लिए क्या दिया गया है बजट में
बुधवार को यूपी के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने 2023 का बजट प्रस्तुत किया, जिसमें महिलाओं के लिए बजट खास रहा है. बालिकाओं के प्रति आमजन की सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए संचालित ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी को रु० 15,000 तक की धनराशि से लाभान्वित किया जा रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-2024 हेतु 1050 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. सभी वर्गों की पुत्रियों की शादी के लिए संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए 600 करोड रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. अन्य पिछड़ा वर्ग के निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी अनुदान योजना हेतु 150 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. ग्रामीण महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए महिला सामर्थ्य योजना के अन्तर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से गठन किया जाता है. योजना हेतु वित्तीय वर्ष 2023-2024 के बजट में 83 करोड़ रूपये की व्यवस्था प्रस्तावित है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.