Bharat Express

Ayodhya News: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य प्रगति पर, तैयार हुआ फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन, श्रद्धालुओं का होगा खास स्वागत

Ayodhya News: अयोध्या में लगातार बढ़ती भक्तों की संख्या को देखते हुए प्रदेश सरकार ने फूड सेफ्टी जोन तैयार करा दिया है. इसके लिए 30 दुकानों का चयन भी कर लिया गया है.

फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन

सुभाष सिंह

Ayodhya: धर्म नगरी अयोध्या में भगवान रामलला के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. भगवान रामलला का भव्य मंदिर इसी साल बनकर तैयार होने की सम्भावना जताई जा रही है. अभी से अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए अयोध्या में फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन तैयार करा दिया है. श्रद्धालुओं के स्वाद को ध्यान में रखते हुए यहां साउथ इंडियन फूड भी उपलब्ध कराया जाएगा.

फिलहाल अभी 30 दुकानों का चयन किया गया है जिसमें 5-5 दुकानों में अलग-अलग स्वादिष्ट व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है और इस स्टाल में खास बात यह होगी कि शुद्ध और स्वादिष्ट पकवान बनाया जा रहा है, जिसकी मॉनिटरिंग खुद खाद्य सुरक्षा आयुक्त मानिक चंद्र सिंह कर रहे हैं और इस स्वादिष्ट पकवान में 5 स्टाल साउथ इंडियन डिश के भी होंगे, जिस से आने वाले श्रद्धालुओं को खाने और पीने की कोई समस्या नहीं होगी.

पढ़ें इसे भी- Prayagraj Encounter: ‘मेरे पति को जबरन मुसलमान बता दिया गया, हम लोग हिंदू हैं’- उस्मान के एनकाउंटर पर बोली पत्नी- मुझे भी मार दो

गोलगप्पे और आइक्रीम भी मिलेगा

मानिक चंद्र सिंह ( सहायक आयुक्त खाद्य ) ने बताया कि यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की योजना है जिसमें खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग और नगर निगम के सहयोग से एक फूड सेफ्टी वेंडिंग जोन को तैयार किया गया है. इसके अंतर्गत 30 ठेलों का चयन किया गया था, जिसमें बाहर के आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए 5-5 कॉर्नर अलग-अलग बनाए गए हैं. इसमें 5 साउथ इंडियन डिश के 5 फास्ट फूड कॉर्नर हैं. 5 गोलगप्पे और आइसक्रीम के कॉर्नर दिए गए हैं.

इस तरह से पूरी दुकान को तैयार किया गया है. यहां पूरी तरह से ध्यान रखा जा रहा है कि जो भी श्रद्धालु यहां आएं, उनको शुद्ध और शाकाहारी व लजीज व्यंजन ही मिले. साथ ही खाने के स्थान पर पूरे परिसर को बार-बार साफ कराया जा रहा है और जगह-जगह डस्टबिन रखी गई है व लोगों से अपील की जा रही है कि जो भी कूड़ा हो उसे डस्टबिन में ही डालें. इस तरह से श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read