Bharat Express

जमीनी विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर भू-माफियाओं ने किया हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, 11 गिरफ्तार

बिहार में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि आम लोगों के साथ ही टीम पर भी हमला करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

buxar

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

प्रशांत राय, बक्सर

बिहार के बक्सर में भूमि विवाद सुलझाने गई राजपुर पुलिस टीम पर भू-माफियाओं ने हमला कर दिया. इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस मामले में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्यालय डीएसपी ने कहा कि “पुलिस टीम पर हमला करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.”

बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोनपा गांव में भूमि विवाद को सुलझाने पहुंची राजपुर पुलिस टीम पर भू-माफियाओं ने चौतरफा ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम किसी तरह छुप कर अपनी जान बचाई और इस घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी. जिसके बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस के जवानों ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस घटना के बाद ग्रामीण सहमे हुए हैं.

दो पक्षों में काफी समय से चल रहा है विवाद

मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा गांव के रहने वाले आनंद भूषण दूसरे के जमीन पर कब्जा कर रहा था. बताया जा रहा है यह विवाद पिछले कई सालों से चला आ रहा है.

क्या बोले अधिकारी?

घटना की पुष्टि करते हुए मुख्यालय डीएसपी मोहम्मद असफाक अंसारी ने बताया कि, “2 पक्षों के बीच भूमि विवाद था. जिसे सुलझाने के लिए पुलिस गई हुई थी. जिस पर भू-माफियाओं ने हमला कर दिया. इस मामले में कुल 11 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.

ये भी पढ़ें: Bihar में जंगलराज रिटर्न! RJD नेता सुनील राय का अपहरण, ऑफिस से घसीटते हुए स्कॉर्पियों में ले गए बदमाश

गौरतलब है कि जिले में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. यही कारण है कि आम लोगों के साथ ही टीम पर भी हमला करने से परहेज नहीं कर रहे हैं. आलम यह है कि राजपुर थाना क्षेत्र के ही हेठुआ गांव में हर्ष फायरिंग के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई उसके बाद भी किसी ने इसका ना तो लिखित शिकायत किया और ना ही पुलिस ने केस दर्ज किया.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read