Bharat Express

Amritpal Arrest: अमृतपाल को लेकर असम रवाना हुई पंजाब पुलिस, प्लेन से ले जाया जा रहा असम

Amritpal singh Arrest: सूत्रों के अनुसार ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जा रहा है. जिसके लिए बठिंडा से विशेष विमान के जरिए उसे असम भेजा जाएगा.

Amritpal News

अमृतपाल को भेजा जाएगा डिब्रूगढ़ जेल

Amritpal Singh: ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा से गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अब पुलिस ने उसकी गिरफ्तार पर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. इसके साथ ही अफवाहों पर ध्यान ने देने की बात कही गई है. पुलिस सोशल मीडिया पर नजर रख रही है ताकि कोई भड़काऊ पोस्ट करके माहौल खराब करने की कोशिश न करें. पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा-  पुलिस की अपील है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, न ही कोई गलत और निराधार खबर फैलाएं. शांति बनाए रखें.

सूत्रों के अनुसार ‘वारिस पंजाब दे’ प्रमुख अमृतपाल सिंह को डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जा रहा है. जिसके लिए बठिंडा से विशेष विमान के जरिए उसे असम भेजा जाएगा.

बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन पर अमृतपाल

वारिस पंजाब दे के चीफ अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले आई. उसे आज सुबह मोगा से गिरफ्तार किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NSA) लगा हुआ है और उसे डिब्रूगढ़ ले जाया जाएगा.’’ वहीं, पंजाब पुलिस ने खालिस्तान समर्थक के खिलाफ पहले ही सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाया हुआ है.

ये भी पढ़ें-  Amritpal Arrest: 36 दिनों बाद पकड़ा गया भगोड़ा अमृतपाल, पंजाब पुलिस ने मोगा से किया गिरफ्तार

चाचा और पप्पलप्रीत को भेजा गया डिब्रूगढ़ जेल

पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को पकड़ने से पहले उसके चाचा हरजीत सिंह और उसके करीबी दोस्त पप्पलप्रीत को गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उन्हें भी असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया था. जहां उनसे अमृतपाल को लेकर पूछताछ की गई थी. बता दें कि क्योंकि इससे पहले भी अमृतपाल के कई खालिस्तानी साथियों को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा गया है.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read