बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (फोटो ट्विटर)
BJP Manifesto: कर्नाटक चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपनी-अपनी रणनीतियों को अंजाम तक पहुंचाने की तैयारी कर रही हैं. 10 मई को कर्नाटक की जनता मतदान करेगी. चुनाव होने में अभी 10 दिन का समय बचा हुआ है. इस बीच बीजेपी ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम बसवराज बोम्मई और दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा मौजूद रहे.
बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं, लेकिन इन सब में खास बात यह है कि पार्टी ने यहां यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. आइए बताते हैं बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में क्या वादे किए हैं.
यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा
बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का वादा किया है. पार्टी ने 7 ‘A’ (Anna, Akshara, Aarogya, Abhivruddhi, Aadaya और Abhaya) को ध्यान में रखा है. बीपीएल कार्ड धारकों को तीन फ्री एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) देने का वादा किया है. हर वार्ड में एक ‘अटल आहार केंद्र’ की स्थापना और ‘पोषण स्कीम’ के अंतर्गत प्रत्येक बीपीएल कार्ड धारक परिवार को आधा लीटर नंदिनी दूध देने का वादा किया है.
The Manifesto for Karnataka has not been formulated sitting in an Air-conditioned room, rather a due exercise has been done; a great amount of toil and perseverance by our workers who visited every nook and corner of the States got suggestions and connected to lakhs of the… pic.twitter.com/fXOM7PfYyK
— BJP (@BJP4India) May 1, 2023
राज्य में 10 लाख घर देने की भी घोषणा
बीजेपी ने इनके अलावा राज्य में गरीबों को 10 लाख घर देने की भी घोषणा की है. सामाजिक न्याय निधि स्कीम के तहत एससी-एसटी महिलाओं को पांच साल के लिए 10 हजार रुपये की एफडी करने का वादा किया है. वहीं कर्नाटक अपार्टमेंट स्वामित्व अधिनियम, 1972 में सुधार के लिए पार्टी कर्नाटक रेजिडेंट्स वेलफेयर कंसल्टेटिव कमेटी (KRWCC) का गठन करेगी, जिससे बेंगलुरु में अपार्टमेंट में रहने वालों के लिविंग स्टैंडर्ड में सुधार होगा.
बीजेपी के लिए मुख्य वादे
1 खाद्य सुरक्षा
2 गुणवत्तापूर्ण शिक्षा
3 सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवा
4 सुनिश्चित आय सहायता
5 सभी के लिए सामाजिक न्याय
6 सभी के लिए विकास, समृद्धि
ऐसी कमरे में बैठकर घोषणापत्र नहीं बनाया
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि “कर्नाटक के लिए घोषणापत्र ऐसी कमरे में बैठकर नहीं बनाया गया है, बल्कि एक उचित अभ्यास किया गया है, इस सामग्री के निर्माण से पहले राज्यों के कोने-कोने का दौरा करने वाले हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी मात्रा में मेहनत और दृढ़ता से सुझाव प्राप्त किए गए और लाखों घरों से जोड़ा गया.”
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.