किरण रिजिजू से छीना कानून मंत्रालय
Kiren Rijiju: मोदी सरकार में अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारियां निभा चुके किरेन रिजिजू से कानून मंत्रालय छीन लिया गया है. बताया गया है कि इस मंत्रालय की जिम्मेदारी अब अर्जुन राम मेघवाल को सौंपी गई है. रिजिजू को अब पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. केंद्रीय कैबिनेट में बड़े फेरबदल किए गए हैं, उसी के तहत किरण रिजिजू का मंत्रालय बदला गया है.
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सलाह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मोदी कैबिनेट में इस बदलाव को मंजूरी दे दी है. इस नए बदलाव के मुताबिक अब तक कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभाल रहे किरेन रिजिजू को अब भू विज्ञान मंत्रालय सौंपा गया है. किरेन रिजिजू की जगह पर अब अर्जुन राम मेघवाल कानून एवं न्याय मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे. उन्हें उनके मौजूदा मंत्रालय के साथ-साथ कानून और न्याय मंत्रालय में राज्य मंत्री के तौर पर स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है. बता दें कि मेघवाल के पास संसदीय मामलों के राज्य मंत्री का जिम्मा भी है.
सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणियों को सुर्खियों में रिजिजू
बता दें कि हाल की में सुप्रीम कोर्ट और किरेन रिजिजू के बीच में कॉलेजियम सिस्टम को लेकर काफी विवाद रहा है. उन्होंने जजों पर कई टिप्पणियां करते हुए सुर्खियों में बटोरी हैं. रिरिजू ने कॉलेजियम को लेकर कहा था किदेश में कोई किसी को चेतावनी नहीं दे सकता है. वहीं रिटायर्ड जजों पर उन्होंने बयान देते हुए कहा कि कुछ रिटायर्ड जज एंटी इंडिया ग्रुप का हिस्सा बन गए हैं.
यह भी पढ़ें- 2024 से पहले मजबूत स्थिति में आने की कोशिश में कांग्रेस! कर्नाटक के बाद पायलट-गहलोत का विवाद सुलझाएगा आलाकमान
पिछले कुछ समय से कानून मंत्री के तौर @KirenRijiju द्वारा जजों की नियुक्ति और अदालतों के काम करने के तौर तरीकों को लेकर की जा रही टिप्पणियों और हस्तक्षेप ने मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी थीं,
सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए अपने क़ानून मंत्री की बलि देकर अच्छा किया. https://t.co/cXDM9R8kjI— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) May 18, 2023
कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
कांग्रेस की अलका लांबा ने कहा, “रिजिजू के जजों की नियुक्तियों और अदालतों पर टिप्पणियों से मोदी सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई थीं. सरकार ने अपनी छवि बचाने के लिए अपने कानून मंत्री की बलि देकर अच्छा किया.” मदुरै से कांग्रेस सांसद मनिक्कम टैगोर ने कहा- वे बहुत अच्छे खेल मंत्री थे, लेकिन कानून मंत्री के रूप में फेल रहे.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.