Bharat Express

IPL 2023: पति ने टीम को दिलाई जीत, पत्नी ने सिर पर पल्लू लेकर बढ़ाया भारतीय संस्कृति का मान और छुए पति के पैर

Viral Video: जीत के बाद जब रिवाबा पति को बधाई देने के लिए मैदान पर पहुंचीं तो उन्होंने जाते ही जडेजा के पैर छुए.

IPL 2023

IPL 2023

Ravindra Jadeja-Rivaba jadeja, IPL 2023: आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में कई यादगार पल दर्ज हुए हैं. चाहे रवींद्र जडेजा का विनिंग शॉट हो या साईं सुदर्शन की तूफानी पारी या फिर एमएस धोनी की शानदार स्टंपिंग. फैंस ऐसे कई लम्हे के गवाह बने. लेकिन इस बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक ऐसा नजारा दिखा जिसने भारतीय संस्कृति का मान बढ़ाया. इस वीडियो में हमने भारतीय संस्कृति के साथ-साथ पत्नी की अपने पति के प्रति कैसी भावनाएं होनी चाहिए इसका शानदार नजारा भी देखा.

30 मई को आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराकर नया इतिहास रचा. इस जीत के हीरो रहे ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा. दरअसल, आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए दस रनों की जरूरत थी, और जडेजा ने एक छक्का और एक चौका लगाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दर्ज करने में मदद की.

बल्ले के साथ अपनी वीरता के बाद, जडेजा ने अपने परिवार के साथ एक दिल को छू लेने वाला पल शेयर किया, जब उनकी पत्नी रीवाबा जडेजा ने राजपुताना परंपरा के अनुसार अपने पति के पैर छुए. चरण स्पर्श करना भारतीय संस्कृति का प्रतीक है. साड़ी में सजी रिवाबा को रविंद्र जडेजा ने तुरंत गले से लगा लिया. यह पति-पत्नी के लिए एक भावुक लम्हा था.

यादगार रहा जडेजा के लिए ये सीजन

ये सीजन इस स्टार खिलाड़ी के लिए काफी शानदार रहा. बल्ले और गेंद दोनों से जडेजा ने दमदार प्रदर्शन किया प 34 वर्षीय ने टूर्नामेंट के दौरान मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली के खिलाफ तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता. जडेजा सीएसके के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे, जिन्होंने 16 मैचों में 21.55 के औसत और 7.56 की इकॉनमी से 20 विकेट अपने नाम किए थे. बल्ले के साथ, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में उपयोगी भूमिका निभाई और 12 पारियों में 23.75 की औसत और 142.85 की स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए.

धोनी और चेन्नई ने जीता 5वां IPL खिताब

बेहद रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. अहमदाबाद में खेले गए खिताबी मुकाबले में चेन्नई ने जीटी को 5 रन विकेट से हराया. अब तक के आईपीएल इतिहास में ये मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. बारिश के कारण इस मैच के नतीजे के लिए फैंस ने दो दिनों से भी ज्यादा का इंतजार किया. इस धमाकेदार जीत के साथ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सबसे ज्यादा IPL खिताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियं के कप्तान रोहित की बराबरी कर ली है. सीएसके के पास अब आईपीएल की 5 ट्रॉफी हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read