
AI Cheating Tool: कहते हैं, असली प्रतिभा न तो हालात की मोहताज होती है और न ही किसी पहचान की. जब कोई अपनी काबिलियत को सही दिशा में लगाता है तो रास्ते खुद-ब-खुद बनते चले जाते हैं. कुछ ऐसा ही किस्सा सामने आया है अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय के एक छात्र का, जिसने अपनी प्रतिभा का ऐसा इस्तेमाल किया कि पहले तो उसे कॉलेज से निकाल दिया गया, लेकिन बाद में उसी काम ने उसे रातोंरात स्टार बना दिया.
इस छात्र ने एक ऐसा AI टूल बनाया, जो नौकरी के इंटरव्यू में चुपके से जवाब देने में मदद करता था. इसकी वजह से उसे सजा तो मिली, लेकिन उसकी किस्मत ने ऐसा पलटा खाया कि उसे करोड़ों रुपये की फंडिंग मिल गई. आइए जानते हैं इस रोचक कहानी के बारे में.
इंटरव्यू पास करने के लिए बनाया AI चीटिंग टूल
दरअसल, 21 वर्षीय चुंगिन ली नाम के इस छात्र ने एक अनोखा AI टूल ‘इंटरव्यू कोडर’ तैयार किया था. इस टूल की मदद से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवारों को गुपचुप तरीके से जवाब दिए जाते थे, जिससे वे इंटरव्यू में पास हो सकें. इसे लेकर Amazon और Meta जैसी दिग्गज कंपनियों ने शिकायत की, जिसके बाद कॉलेज प्रशासन ने ली को निलंबित कर दिया.
लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. जहां एक तरफ लोग ली की इस हरकत को धोखाधड़ी मान रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ निवेशकों को उसमें अपार संभावना नजर आई. नतीजा ये रहा कि ली को अपने स्टार्टअप को आगे बढ़ाने के लिए करीब 45 करोड़ रुपये की फंडिंग मिल गई.
अब ‘क्लूली’ बनकर छा गया टूल, लाखों यूजर्स जुड़े
ली ने अब इस एप्लिकेशन को नया नाम ‘क्लूली’ दिया है, जो ‘इंटरव्यू कोडर’ का अपग्रेडेड वर्जन है. ये टूल अब केवल इंटरव्यू पास कराने वाला साधन नहीं, बल्कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया है. आज इस एप के करीब 70,000 से ज्यादा यूजर्स हैं, जो इसकी लोकप्रियता का साफ संकेत देते हैं.
सोशल मीडिया पर ली और उसके AI टूल की जमकर चर्चा हो रही है. लोग हैरान हैं कि कैसे एक गलत मकसद से बना टूल अब सफलता की मिसाल बन गया है.
ये भी पढ़ें- इस देश की जेल में पहली बार शुरू हुआ ‘सेक्स रूम’, कैदियों को मिलेगा निजी समय
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.