Bharat Express DD Free Dish

‘बॉयफ्रेंड बनाया, बेल्ट चुराया, टीवी बेचा…’, 5 साल में करोड़पति बनने के चक्कर में लड़की ने बनाये 8 बॉयफ्रेंड, ऐसे फूटा भांडा

सबसे पहले वो किसी अमीर व्यक्ति को अपने जलवे दिखाकर फंसा लेती थी और फिर उसके घर चली जाती थी. फिर मौका देखकर अपने बॉयफ्रेंड्स के घर से डिजाइनर बेल्ट, महंगे सोफे, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लेती थी. फिर इन सामानों को ऑनलाइन सेकेंड हैंड दाम पर बेच देती थी.

Woman rob 8 Boyfriends

Woman rob 8 Boyfriends

करोड़पति बनने की चाहत किसे नहीं होती. लोग पैसे कमाने के लिए बिजनेस करते हैं, निवेश करते हैं और कुछ लोग नेता भी बन जाते हैं. लेकिन चीन की एक लड़की जल्दी करोड़पति बनने के लिए ऐसा रास्ता अपनाई, जो पूरी दुनिया में एक खबर बन गई.

दरअसल चीन की रहने वाली एक लड़की यिन शुए ने 5 साल में करोड़पति बनने के लिए अपनी खूबसूरती को हथियार बनाया और 8 बॉयफ्रेंड्स से करोड़ों लूट लिये.

गरीबी से बाहर आने के लिए अपनाई “निंजा टेक्निक”

यिन शुए एक गरीब परिवार में पैदा हुई. गरीबी से बाहर निकलने के लिए उसने 5 साल में करोड़पति बनने को ठान ली, लेकिन रास्ता उसने ठगी का अपनाया. सबसे पहले उसने अपनी नौकरी छोड़ी और फिर उस पैसे को खुद को सुंदर दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी पर लगा दी. उसके बाद यिन अपने काम पर लग गई.

यिन शुए ने फिटनेस रूटीन, अच्छी ड्रेसिंग स्टाइल सीखकर सोशल मीडिया के माध्यम से अमीर लोगों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया.

बॉयफ्रेंड को  ऐसे लगाती थी चूना

सबसे पहले वो किसी अमीर व्यक्ति को अपने जलवे दिखाकर फंसा लेती थी और फिर उसके घर चली जाती थी. फिर मौका देखकर अपने बॉयफ्रेंड्स के घर से डिजाइनर बेल्ट, महंगे सोफे, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान चुरा लेती थी. फिर इन सामानों को ऑनलाइन सेकेंड हैंड दाम पर बेच देती थी. इस तरह से उसने कुछ ही महीनों में 8 अमीर लोगों को अपना शिकार बना डाला. जिसमें उसने करीब 2 लाख युआन (लगभग 22 लाख रुपये) बना डाले.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह और मनीष कश्यप दोनों का बीजेपी से मोहभंग, चुनाव से पहले मुलाकात, रंग लाएगी दोस्ती?

9वां बॉयफ्रेंड निकला ‘जेम्स बॉन्ड’ का फूफा

यिन शुए का धंधा अपने रफ्तार से चल रहा था. तभी उसने अपना 9वां शिकार बनाने के लिए जाल डाल दिया और अपना 9वां बॉयफ्रेंड भी बना लिया. यिन शुए अपने 9वें बॉयफ्रेंड को जमकर लूटा, लेकिन उसकी ये करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद उसके बॉयफ्रेंड ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने चोरी के मामले में यिन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में उसने अपने कारनामों का खुलासा कर दिया.

– भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read