Bharat Express

VIDEO: इस ऑफिस में दिखी अनोखी टेक्नोलॉजी, जो कर्मचारी के कुर्सी से उठते ही शुरू कर देता है टाइमर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनोखी टेक्नोलॉजी देखने को मिलती है. दावा किया जा रहा है कि यहां ऑफिस में ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है, जो कर्मचारी के कुर्सी से उठते ही टाइमर शुरू कर देता है.

इस ऑफिस में दिखी यूनिक टेक्नोलॉजी

इस ऑफिस में दिखी यूनिक टेक्नोलॉजी

Office Technology: ऑफिस में लगातार कई घंटो तक बैठे रहना और काम करना कई गंभीर बीमारियों को बुलावा देने जैसा होता है. डॉक्टर का मानना है कि काम के बीच-बीच में थोड़ा समय निकाल कर लोगों को कुर्सियों से उठकर घूमते रहना चाहिए. हालांकि आमतौर पर ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि लोग बार-बार कुर्सियों से उठते रहें, जबकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो काफी देर-देर तक भी ऑफिस से गायब रहते हैं. लेकिन ऐसे में जरा सोचिए अगर ऐसी टेक्नोलॉजी आ जाए जो ये तुरंत बता दें कि आप अपनी कुर्सी से कितनी देर के लिए गायब है तो क्या होगा?

इस अनोखी टेक्नोलॉजी का वीडियो वायरल

ऐसे ही एक ऑफिस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ ऐसी ही अनोखी टेकनोलॉजी देखने को मिल रही है. ऑफिस में कर्मचारी जैसे ही अपने कुर्सी से उठते हैं कुर्सी में लगा टाइमर अपने आप शुरू हो जाता है और वो बता देता है कि आप कब और कितनी देर के लिए कुर्सी से उठे थे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का और एक लड़की ऑफिस में बैठकर काम कर रहे होते हैं इस बीच लड़की कॉफी लेने के लिए कुर्सी से उठती है जिसके बाद उसकी कुर्सी के पास रेड साइन दिखने लगता है और टाइमर शुरू हो जाता है.

कर्मचारियों को दी जाती है सजा

दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो चीन का है. यहां ऑफिस में लगे आई-कैमरे कुर्सी से उठते ही समय की गिनती शुरू कर देते हैं. जिसके बाद या तो कर्मचारियों के वेतन से काट लिया जाता है या उन्हें इसके लिए ओवरटाइम काम करना पड़ता है. हालांकि ये टेक्नोलॉजी सच में है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें:दुनिया का यह अनोखा मंदिर, जहां जाने के बाद हर किसी को होता है पछतावा, यहां देखें VIDEO

लोग कर रहे कमेंट

सोशल मीडिया प्लेफॉर्म ट्विटर यानी एक्स पर इस वीडियो को @ThebestFigen नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 30 सेकंड के इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर हमने अपनी आदत नहीं सुधारी तो रोबोट हमारी जगह ले लेगा. रोबोट को आराम की जरूरत नहीं है. यह एकदम सच है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ‘किसी भी ऑफिस का ये तरीका बिल्कुल भी सही नहीं है’.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read