वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया
Video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीब-अजीब से वीडियो वायरल होते रहते हैं. लोगों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आने के लिए तमाम यूजर्स एक न एक नया और चौंका देने वाला काम करते हैं. ताकि उनके फॉलोवर्स बढ़ें और उनके वीडियो व फोटो पर तमाम कॉमेंट और लाइक आ सके. इसी तरह एक यूजर ने वीडियो वायरल किया है जिसमें वह आलू का पराठा गैस चूल्हे पर या तवे पर बनाता नहीं दिखाई दे रहा है बल्कि वह CPU (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ) पर पराठा सेंकते हुए दिखाई दे रहा है. उसने दावा किया है कि इससे पहले वह सीपीयू पर ऑमलेट भी बना चुका है. फिलहाल उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.
इंस्टाग्राम पर लेट्स टेक ऑफिशियल नाम के हैंडल की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें आलू का पराठा बनाने वाले ने दावा किया है कि उसने सीपीयू पर पराठा बनाया है. इस वीडियो में कंप्यूटर का सीपीयू खुला हुआ नजर आ रहा है, जिस पर एक शख्स पहले इंजेक्शन की मदद से पेस्ट डालता है और फिर उस पर आलू का पराठा सिंकने के लिए डालता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे वो सबसे पहले एक प्लेट में बहुत थोड़ा सा आटा लेकर उसमें इंजेक्शन की मदद से पानी मिलाकर उसे गूंथता है और फिर आटे की छोटी सी लोई बनाकर उसमें उबले आलू का पेस्ट डालता है. फिलहाल शख्स पराठे को पलट-पलट कर सेंकता हुआ दिखाई दे रहा है.
ये भी पढ़ें-Ghost Shopping Mall: जानें क्या होता है घोस्ट शॉपिंग मॉल, क्या वाकई यहां पर रहते हैं भूत?
देखें क्या बोले अन्य यूजर्स
बता दें कि सीपीयू का फुल फॉर्म सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट होता है और इसे कम्प्यूटर में इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल इस वीडियो के माध्यम से जहां एक ओर शख्स ने ये दिखाने की कोशिश की है कि सीपीयू कितना गर्म हो जाता है कि पराठा भी बनाया जा सकता है. तो वहीं दूसरी ओर इस वीडियो पर तमाम यूजर्स ने कॉमेंट किए हैं और लिखा है कि ‘बस अब यही दिन देखना बचा था. सीपीयू भी सोच रहा होगा कि ये क्या हो रहा है.’ तो वहीं एक अन्य ने लिखा है कि पढ़ाई छोड़कर बस यही करो.
View this post on Instagram
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.