Bharat Express

Ajab Gajab News: 104 साल की इस बुजुर्ग से जब पूछी गई बर्थडेविश, जवाब सुन पुलिस ने भेज दिया जेल, जानिए क्या है पूरी सच्चाई?

104 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला ने अपने जन्मदिन पर ऐसी इच्छा जताई कि पुलिस हथकड़ी लगाकर उन्हें सीधे जेल ले गई और सेल में बंद कर दिया. महिला की अनोखी ख्वाहिश की अब सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है.

old woman celebrate birthday in jail

old woman celebrate birthday in jail

Ajab Gajab news: आपने जेल में अपराधी को ले जाते हुए तो जरूर देखा होगा. लेकिन अगर हम आपको कहें की पुलिस वालों ने एक बुजुर्ग महिला को बिना किसी अपराध के कैद कर लिया हो तो आपको कैसा लगेगा. जी हां ऐसा ही एक 104 साल की एक बुजुर्ग महिला के साथ हुआ है जिसे बिना किसी अपराध के हथकड़ी लगाकर जेल में ठेल दिया गया. महिला ने न तो कोई गुनाह किया था और न ही कोर्ट की ओर से उसे किसी अपराध के लिए सजा सुनाई गई थी. लेकिन फिर ऐसी क्या बात हो गई कि पुलिसवालों ने बुजुर्ग महिला के साथ इस तरह का व्यवहार किया. सोशल मीडिया पर यह अनोखी घटना खूब वायरल हो रही है. ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरी सच्चाई?

ऐसा क्या किया कि पुलिस हथकड़ी लगाकर ले गई जेल?

दरअसल, अमेरिकी राज्य मिशिगन के लिविंगस्टन काउंटी में एवॉन नर्सिंग होम की 104 वर्षीय लोरेटा से जब उनके जन्मदिन पर पूछा गया कि आपकी बर्थडेविश क्या है तो महिला ने पुलिस के सामने इच्छा जताई थी कि उनका बर्थडे जेल में सेलिब्रेट किया जाए. लोरेटा का कहना था कि उन्होंने अपनी लाइफ में कभी जेल नहीं देखी. इसलिए वह उसे अनुभव करना चाहती है. लिविंगस्टन काउंटी पुलिस पहले तो यह सुनकर चौंक गई फिर उनकी ये अनोखी इच्छा भी पूरी की.

पुलिस ने शेयर की लोरेटा की तस्वीरें

काउंटी पुलिस डिपार्टमेंट ने अपने फेसबुक पेज पर इस अनोखे मामले की जानकारी देते हुए लोरेटा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. पुलिस डिपार्टमेंट ने लिखा-उन्होंने हमारे जेल में बढ़िया समय गुजारा. हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हम उनकी बर्थडे विश पूरी कर पाए.

यह भी पढ़ें: Viral Video:1 रुपये के हजारों सिक्कों से शख्स ने दुल्हन की तरह सजाई पूरी कार, सड़क पर चमकती चिल्लर देख हर कोई रह गया दंग

जेल के सेल में भी रही बंद

पोस्ट के अनुसार, लोरेटा ने जेल परिसर की यात्रा का खूब आनंद लिया. फिंगरप्रिंट दिए. उनकी मगशॉट भी ली गई. यही नहीं, लोरेटा को हथकड़ी लगाकर एक सेल में बंद तक कर दिया गया. अपनी अनोखी ट्रिप के दौरान उन्होंने जेल की मॉनिटरिंग सिस्टम का मुआयना किया और वहां की प्रक्रियाओं को समझा. इस मौके पर जेल में ही केक कटिंग सेरेमनी और कॉफी पार्टी रखी गई जिसमें लोरेटा सहित जेल के स्टाफ ने खूब एन्जॉय किया. जेल का यह अनोखा दौरा बुजुर्ग महिला के जन्मदिन यानि 8 फरवरी के दो दिन बाद कराया गया.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read