दिल्ली: फर्टिलाइजर प्रोडक्शन पर संसदीय समिति की अहम बैठक, इम्पोर्ट पर GST और ड्यूटी कटौती पर होगी चर्चा – देश में फर्टिलाइजर के प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर संसद की स्थायी समिति गुरुवार को चर्चा करेगी. संसदीय समिति की बैठक में इम्पोर्ट पर जीएसटी और ड्यूटी कटौती के मसले पर बातचीत होनी है. दूसरी ओर, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस पर संसदीय समिति भी एक अहम बैठक करेगी. जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को 11 बजे केमिकल और फर्टिलाइजर पर संसद की स्थायी समिति बैठक करेगी. इस बैठक में देश में फर्टिलाइजर प्रोडक्शन और इम्पोर्ट की पॉलिसी पर चर्चा की जानी है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.